Search

कोल्हान विश्वविद्यालय: राजपथ परेड में भाग लेने के लिए 8 अक्टूबर को महिला कॉलेज में विद्यार्थियों का होगा चयन

Chaibasa : आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपथ के परेड में शामिल होने को लेकर कोल्हान विश्वविद्यालय के महिला कॉलेज चाईबासा में आगामी 8 अक्टूबर को चयन प्रक्रिया का आयोजन किया गया है. जिसमें कोल्हान विवि के संभी अंगीभूत व संबंद्धता प्राप्त वैसे कॉलेज जहां एनएसएस यूनिट संचालित हैं, उन कॉलेजों के एनएसएस यूनिट के वोलेंटियर शामिल होंगे. इस दौरान दो छात्र व दो छात्रा का चयन किया जायेगा. दौड़, योगा, अनुशासन, नृत्य इत्यादि की जांच होगी. कोल्हान विवि से चयन होने के पश्चात वोलेंटियर को जोन स्तर पर चयन किया जायेगा. उसके बाद 1 जनवरी से लेकर 24 जनवरी तक नई दिल्ली में प्रशिक्षण होगा. प्रशिक्षण के पश्चात वोलेंटियर को राजपथ पर आयोजित होने वाले परेड में भाग लेने का अवसर मिलेगा. वोलेंटियर का चयन होने के पश्चात उसका सारा खर्च सरकार की ओर से मुहैया कराया जाएगा. आवागमन का टिकट भी सरकार से ही उपलब्ध होगा. कोल्हान विवि के एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ दारा सिंह ने कहा कि सभी यूनिट के को-ऑर्डिनेटर को सूचित कर दिया गया है. महिला कॉलेज में 8 अक्टूबर को सुबह दस बजे से चयन प्रक्रिया शुरू होगी. इस दौरान कुलपति, कुलसचिव समेत विवि के सभी पदाधिकारी मौजूद होंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp