Search

कोल्हान विश्वविद्यालय : पीजी विभाग में शिक्षकों की भारी कमी

Chaibasa (Sukesh Kumar) : कोल्हान विश्वविद्यालय के पीजी विभाग में शिक्षकों की भारी कमी है. इसके बावजूद कोल्हान विवि की ओर से समय पर विद्यार्थियों को शिक्षा दी जा रही है. कुछ विभाग को छोड़कर अधिकतर विभाग समय सारणी के तहत पढ़ा रहे हैं, जबकि कुछ एचओडी शिक्षकों की कमी का हवाले देते हुए विद्यार्थियों को पढ़ाने से कतराते हैं. सृजित पद के अनुसार शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई है. कई बार विवि को प्रस्ताव भेजा गया, लेकिन उसका समाधान नहीं किया जा सका है. शिक्षकों की कमी को देखते हुए कई विभाग के एचओडी भी स्वयं कक्षा लेते हैं. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-happy-wave-at-model-convent-high-school-after-draupadi-murmu-becomes-president/">चाकुलिया

: द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने पर मॉडल कान्वेंट हाई स्कूल में खुशी की लहर

एचओडी के भरोसे हिंदी विभाग

वर्तमान समय में हिंदी विभाग में सबसे कम शिक्षक हैं. एचओडी के भरोसे ही पूरी शिक्षा व्यवस्था है. एचओडी डॉ. संतोष कुमार स्वयं रोजाना समय सारणी के तहत विद्यार्थियों को पढ़ाते हैं. हालांकि एक टॉपर विद्यार्थी टीए के तौर पर पढ़ा रही हैं, जबकि एक गेस्ट शिक्षक आती हैं. पीजी विभाग में कुल 24 विषय के विभाग हैं. लेकिन एक अनुमानित बात करें तो सृजित पद से मात्र 40 प्रतिशत ही शिक्षक यहां कार्यरत हैं. इसे भी पढ़ें : जगन्‍नाथपुर">https://lagatar.in/jagannathpur-a-group-of-kanwariyas-left-for-baba-baijnath-dham-to-offer-water/">जगन्‍नाथपुर

: बाबा बैजनाथ धाम जल चढ़ाने के लिये रवाना हुआ कांवरियों का जत्था

कॉमर्स विभाग में 60 से अधिक विद्यार्थी

पीजी विभाग के कॉमर्स विभाग में 60 से अधिक विद्यार्थी प्रति सेमिस्टर में अध्ययनरत हैं. एचओडी सहित सिर्फ तीन शिक्षक ही कार्यरत हैं.  इसके अलावा एक अनुबंध के तहत कार्यरत हैं. सृजित पद से कम शिक्षक यहां पढ़ा रहे हैं. लगातार विद्यार्थी द्वारा शिक्षक बढ़ाने को लेकर मांग की जा रही है लेकिन अभी तक मांगें पूरी नहीं हुई है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-ujjwal-dey-the-youth-of-kandra-dam-porter-is-missing-for-five-days-the-family-is-upset/">आदित्यपुर

: कांड्रा बांध कुली का युवक उज्ज्वल डे पांच दिनों से है लापता, परिजन परेशान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp