-
दुनिया के छात्र भी पढ़ रहे केयू के शोधार्थियों का शोधपत्र
-
पिछले तीन सालों से थीसिस को किया जा रहा अपलोड
क्या है शोध गंगा
कोल्हान विवि के लाइब्रेरियन नीलकंठ के मुताबिक शोधगंगा भारत के शोध प्रबंधों का ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक भंडार है. यह इन्फ्लिबनेट केन्द्र द्वारा स्थापित किया गया है. इनफ्लिबनेट अहमदाबाद की ऑनलाइन कंपनी है. सरकार के आदेशानुसार विश्वविद्यालयों के शोधार्थियों के लिए अपने शोध-प्रबन्धों को एलेक्ट्रॉनिक रूप में भी जमा करना अनिवार्य बना दिया गया है. शोध के दौरान साहित्यिक चोरी या मुद्राधिकार उल्लंघन से बचने तथा शोध की गिरती हुई गुणवत्ता को संभालने के उद्देश्य से शोधगंगा की पहल की गई है. शोधगंगा में अभी तक 428 विश्वविद्यालय योगदान दे रहे हैं. यहां 7000 सिनॉप्सिस जमा हो चुके हैं, 2,50, 000 से ज्यादा फुल टेक्स्ट शोध-प्रबंध जमा हो चुके हैं.इंटरनेट पर उपलब्ध इस योजना का मुख्य उद्देश्य
विभिन्न विश्वविद्यालय के विभिन्न विषयों में शोध पत्रों को ऑनलाइन उपलब्ध करवाना और पीएचडी जैसे विभिन्न शैक्षिक उपाधिपरक शोध-प्रबंध में नकल की बढ़ती प्रवृत्ति पर लगाम लगाना है. शोधपत्रों के अध्ययन के लिए भारत में उपलब्ध यह सबसे अच्छी व्यवस्था है. यूजीसी द्वारा शुरू की गई ‘शोधगंगा’ से अब तक देश के 70 के करीब विश्वविद्यालय जुड़ चुके हैं. इस योजना के तहत देशभर के सभी विश्वविद्यालय के शोधपत्र ऑनलाइन किए जा रहे हैं. जिसके कारण किसी भी विश्वविद्यालय का शोधपत्र कहीं भी देखा जा सकता है.इस व्यवस्था को लेकर विवि को यूजीसी से मिलता अलग फंड
यूजीसी की इस व्यवस्था को लागू करने के लिए कोल्हान विश्वविद्यालय को अलग से फंड भी उपलब्ध करवाया जा रहा है. इसके माध्यम से पीएचडी, डी-लिट और डीएएससी के सभी शोध पत्र वेबसाइट पर अपलोड किए जा रहे हैं. हालांकि कोल्हान विवि में सिर्फ पीएचडी की ही पढ़ाई होती है.
Leave a Comment