Search

कोल्हान विश्वविद्यालय : पीजी नये सत्र में नामांकन के लिए करना होगा इंतजार

Jamshedpur (Anand Mishra) : कोल्हान विश्वविद्यालय में अभी भी स्नातकोत्तर (पीजी) का मौजूदा सत्र विलंब से चल रहा है. इस वजह से विद्यार्थियों में असंतोष है. विश्वविद्यालय अभी 11 जुलाई स्नातक (यूजी) पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा की शुरुआत कर रहा है. इसे ध्यान में रखते हुए माना जा रहा है कि विश्वविद्यालय में पीजी का सत्र करीब छह महीने विलंब से आरंभ होगा. जबकि राज्यपाल सह कुलाधिपति का आदेश है कि विश्वविद्यालयों में सभी पाठ्यक्रमों के सत्र नियमित किये जायें. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-26-villagers-have-died-in-elephant-attacks-since-may-2018-dozens-have-been-injured/">चाकुलिया

: हाथियों के हमले में मई 2018 से अब तक 26 ग्रामीणों की हुई मौत, दर्जनों हुए हैं घायल

वर्ष के अंत तक नये सत्र में नामांकन की संभावना

विश्वविद्यालय सूत्रों की मानें, तो पीजी का सत्र करीब छह महीने विलंब से आरंभ होने की संभावना है. वर्तमान में यूजी पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा आरंभ होनेवाली है, जिसका रिजल्ट आने में डेढ़ से दो महीने का समय लग जायेगा. हालांकि अगस्त में पीजी के नये सत्र में विद्यार्थियों का नामांकन होना जाना चाहिए, लेकिन यूजी छठे सेमेस्टर की परीक्षा की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा के बाद विद्यार्थियों को छठे सेमेस्टर की तैयारी के लिए समय भी देना होगा, तभी छठे सेमेस्टर की परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है. ऐसे में पांच-छह महीने विलंब से पीजी नये सत्र की शुरुआत होने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है. इसे भी पढ़ें : गुवाहाटी">https://lagatar.in/jharkhands-election-strategy-will-be-made-in-guwahati-new-state-president-babulal-marandi-leaves/">गुवाहाटी

में बनेगी झारखंड की चुनावी रणनीति, नए प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी रवाना

दो-तीन माह बाद छठे सेमेस्टर की परीक्षा

दूसरी ओर पूछने पर विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने बताया कि दो-तीन महीने बाद छठे सेमेस्टर की परीक्षा ले ली जायेगी. उसके बाद यथासंभव जल्द परीक्षा के परिणामों की घोषणा की जायेगी, ताकि पीजी में नामांकन आरंभ किया जा सके. फिलहाल सत्र को नियमित करने का भी प्रयास किया जा रहा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp