Search

कोलकाता : होटल में आग लगने से 14 की मौत, कई घायल, मालिक फरार

Kolkata :  कोलकाता के मेचुआपट्टी इलाके में स्थित श्रतुराज होटल में मंगलवार रात भीषण आग लग गयी. इस अगलगी में 14 लोगों की जान चली गयी. जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है. घटना के बाद होटल का मालिक फरार हो गया है. इस हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. फायर ब्रिगेड को रात करीब 8:15 बजे घटना की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि लोगों ने होटल से कूदकर अपनी जान बचाई. मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौजूद है और राहत बचाव कार्य में जुटी है. https://twitter.com/AHindinews/status/1917417220528890357

कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा ने जानकारी दी कि अब तक 14 शव बरामद किए जा चुके हैं और दर्जनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. फिलहाल राहत और बचाव अभियान जारी है. मामले की  जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन भी किया गया है. https://twitter.com/AHindinews/status/1917354620868813081

घटना की जानकारी मिलते ही कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम और मंत्री शशि पंजाओ घटनास्थल पर पहुंचे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी हादसे की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिये. हालांकि, घटना के बाद होटल का मालिक फरार हो गया है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. इधर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने राज्य सरकार से तत्काल प्रभावी कार्रवाई की मांग की और पीड़ितों को हरसंभव सहायता देने की अपील की. वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुभंकर सरकार ने कोलकाता नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सुरक्षा मानकों की विफलता को लेकर तीखी आलोचना की.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp