Search

कोलकाता : न्यू कोयलाघाट बिल्डिंग में लगी आग, 9 लोगों की मौत

Kolkata : कोलकाता में स्ट्रैंड रोड पर स्थित न्यू कोयलाघाट बिल्डिंग में देर रात आग लग गयी. आग बिल्डिंग के 13 वीं मंजिल पर लगी थी. जिसकी चपेट में आने से 9 लोगों की मौत हो गयी. इस बिल्डिंग में ईस्टर्न रेलवे का कार्यालय भी स्थित है. इसे भी पढ़ें - मरीज">https://lagatar.in/uproar-in-satyam-hospital-after-the-death-of-the-patient-family-members-accused-of-negligence/35342/">मरीज

की मौत के बाद सत्यम अस्पताल में हंगामा, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

पूर्वी भारत में कंप्यूटराइज टिकट बुकिंग प्रभावित

बिल्डिंग में आग करने के कारण पावर कट करना पड़ा. ईस्टर्न रेलवे का कार्यालय होने के कारण रेलवे की टिकट बुकिंग सेवा प्रभावित हुई.आग लगने के कारण कोलकाता पैसेंजर रिजर्वेशन सर्विस (पीआरएस) का सर्वर ठप हो गया है. सर्वर ठप होने के कारण पूर्वी भारत में कंप्यूटराइज टिकट बुकिंग प्रभावित हुई है. इसे भी पढ़ें -आज">https://lagatar.in/todays-horoscope-tuesday-9-march-2021-aries-people-will-get-respect/35337/">आज

का राशिफल: मंगलवार 9 मार्च 2021, मेष राशि के जातकों को मिलेगा सम्मान

रेलवे की तरफ से राज्य सरकार को हर संभव मदद

आग लगने की घटना के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर घटना पर शोक व्य़क्त किया है. पीयूष गोयल ने कहा कि इस त्रासदी में चार दमकलकर्मी, दो रेलवे कर्मी और एक ASI समेत 9 लोगों की जान गई है. रेलवे की तरफ से राज्य सरकार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. पीयूष गोयल ने ट्वीट करके जानकारी देते हुए कहा कि आग की वजह जानने के लिए एक रेलवे के चार अधिकारियों के नेतृत्व में उच्चस्तरीय जांच कमेटी बनाई गई है.   इसे भी पढ़ें -CM">https://lagatar.in/cm-said-the-women-of-the-state-wore-their-bundles-of-mayurakshi-silk-at-the-hunarmand-stakeholders-meet/35328/">CM

ने कहा- राज्य की महिलाएं हुनरमंद, स्टेकहोल्डर्स मीट में उनकी बनाई मयूराक्षी सिल्क से तैयार बंडी पहनी थी

मृतक के परिजनों को 2 लाख घायलों का 50 हजार दिया जायेगा

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. साथ ही हादसे में मरने वालों के परिजनों को 2 लाख रुपये एवं घायलों को 50 हजार रुपये की मदद देने का ऐलान किया है. इसे भी पढ़ें -जामताड़ा:">https://lagatar.in/jamtara-accused-of-misbehavior-during-raids-police-deny-allegations/35312/">जामताड़ा:

छापेमारी के दौरान गलत व्यवहार करने का आरोप, पुलिस का आरोपों से इनकार

 परिवार के एक सदस्य को मिलेगी नौकरी 

आग कैसे लगी इस बात का खुलासा अबतक नहीं हो पाया है. वहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी घटनास्थल पर पहुंची. ममता बनर्जी ने कहा कि यह घटना काफी दुखद है. मृतकों के परिजनों को 10- 10 लाख रूपये सहयोग राशि देने की घोषणा की और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की भी बात कहीं. ममता ने कहा कि रेलवे ने बिल्डिंग का नक्शा उपलब्ध नहीं कराया है. इसे भी पढ़ें -रवींद्रनाथ">https://lagatar.in/five-tmc-mlas-including-rabindranath-bhattacharya-sonali-guha-join-bjp/35321/">रवींद्रनाथ

भट्टाचार्य, सोनाली गुहा सहित पांच टीएमसी विधायक भाजपा में शामिल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp