Search

रांची: ईस्ट जोन चेस चैंपियनशिप में कोलकाता व जादवपुर विवि के प्रतिभागी चल रहे आगे

Ranchi: सरला बिरला विश्वविद्यालय (SBU) की मेजबानी में एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआईयू ) द्वारा आयोजित ईस्ट जोन चेस चैंपियनशिप (पुरुष) के दूसरे दिन के मुकाबलों के तीन चक्रों के बाद कलकत्ता, जादवपुर और एलएन मिथिला विश्वविद्यालय के प्रतिभागी आगे चल रहे हैं. बुधवार को हुए मुकाबलों में कलकत्ता विवि ने पटना विवि, जादवपुर विवि ने एसओए को और बीएचयू ने उत्कल विवि को मात दी. एलएन मिथिला विश्वविद्यालय और कीट के बीच हुआ मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ. इस दौरान एआईयू के ऑब्जर्वर डॉ. एनआर राजकुमार, चीफ आर्बिटर असित वरन चौधरी, डॉ. नीलिमा पाठक, एस. डांडीन, प्रवीण कुमार, आयोजन समिति के सचिव सुभाष शाहदेव एवं सह संयोजक राहुल रंजन भी उपस्थित रहे. विवि के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान, महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक, कुलपति प्रो सी जगनाथन और सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है. इसे भी पढ़ें – अमेरिकी">https://lagatar.in/us-army-plane-landed-at-amritsar-airport-carrying-104-indians-who-had-gone-there-via-donkey-route/">अमेरिकी

सेना का विमान डंकी रूट से वहां गये 104 भारतीयों को लेकर अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरा
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp