सीबीआई की रेड ऐसे समय पर की गयी है, जब कुछ समय पहले शिक्षक घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने ममता सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया था. पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के पास से करीब 50 करोड़ रुपए कैश बरामद हुआ था. इसके बाद ममता बनर्जी ने पार्थ चटर्जी की मंत्रिपद से छुट्टी कर दी थी.CBI is conducting searches at five locations in West Bengal - four in Kolkata and one in Asansol - at TMC leader Moloy Ghatak`s premises in connection with the coal scam.
(File photo) pic.twitter.com/MCtTZiTisu">https://t.co/MCtTZiTisu">pic.twitter.com/MCtTZiTisu
— ANI (@ANI) September">https://twitter.com/ANI/status/1567364133695389696?ref_src=twsrc%5Etfw">September
7, 2022
कोयला घोटाला: सीबीआई फिर एक्शन मोड में, ममता बनर्जी के मंत्री मलय घटक के ठिकानों पर छापा मारा
Kolkata : सीबीआई ने आज बुधवार को आसनसोल में कोयला घोटाले से जुडे़ मामले में बड़ी कार्र्वाई की है. पश्चिम बंगाल में पार्थ चटर्जी के बाद ममता सरकार के एक और मंत्री सीबीआई के रडार पर आ गये हैं. खबर है कि सीबीआई ने आज कानून और श्रम मंत्री मलय घटक के ठिकानों पर रेड डाली है. जानकारी के अनुसार सीबीआई ने इस संबंध में कई बार मलय घटक को समन जारी किया था. लेकिन वे जांच एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुए. ऐसे में अब सीबीआई ने उनके आवास पर छापा मारा है.

Leave a Comment