Search

कोयला घोटाला: सीबीआई फिर एक्शन मोड में, ममता बनर्जी के मंत्री मलय घटक के ठिकानों पर छापा मारा

Kolkata : सीबीआई ने आज बुधवार को आसनसोल में कोयला घोटाले से जुडे़ मामले में बड़ी कार्र्वाई की है. पश्चिम बंगाल में पार्थ चटर्जी के बाद ममता सरकार के एक और मंत्री सीबीआई के रडार पर आ गये हैं. खबर है कि सीबीआई ने आज कानून और श्रम मंत्री मलय घटक के ठिकानों पर रेड डाली है. जानकारी के अनुसार सीबीआई ने इस संबंध में कई बार मलय घटक को समन जारी किया था. लेकिन वे जांच एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुए. ऐसे में अब सीबीआई ने उनके आवास पर छापा मारा है. सीबीआई की रेड ऐसे समय पर की गयी है, जब कुछ समय पहले शिक्षक घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने ममता सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया था. पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के पास से करीब 50 करोड़ रुपए कैश बरामद हुआ था. इसके बाद ममता बनर्जी ने पार्थ चटर्जी की मंत्रिपद से छुट्टी कर दी थी.

 हवाला के जरिए प्रभावशाली लोगों के विदेशी बैंक खातों में पैसा जमा कराया गया

आरोप है कि आसनसोल के निकट कुनुस्तोरिया और कजोरा इलाके में ईस्टर्न कोल फील्ड्स की लीज पर दी गयी खदानों में कोयले का अवैध खनन किया गया. सीबीआई के अनुसार, जांच में 1,300 करोड़ रुपये के वित्तीय लेन-देन का संकेत मिला है. इनमें से अधिकतर पैसा कई प्रभावशाली लोगों के पास गया. सूत्रों के अनुसार जांच में खुलासा हुआ है कि हवाला के जरिए इन प्रभावशाली लोगों के विदेशी बैंक खातों में पैसा जमा कराया गया था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp