Search

कोलकाता : मनी लॉन्ड्रिंग के केस में कारोबारी के घर ED की रेड, 17 करोड़ कैश बरामद

Kolkata : कोलकाता के गार्डनरीच इलाके में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज शनिवार को मोबाइल गेमिंग एप्लिकेशन से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग के केस में एक कारोबारी के घर पर छापा मारा. छापेमारी में 17 करोड़ रुपये कैश बरामद किये जाने की खबर हैं. सूत्रों के अनुसार यहां नोट गिनने के लिए 8 मशीनें लगाई गयी हैं. यहां 2000, 500 और 200 रुपए के नोटों के बंडल मिले हैं.

ED की कार्रवाई मोबाइल गेमिंग ऐप कंपनी ‘ई-नगेट्स’ और इसके प्रमोटर आमिर खान और अन्य के ठिकानों की गई. ED के अनुसार, अभी नोटों की गिनती चल रही है.

इसे भी पढ़ें : भारत">https://lagatar.in/bharat-jodo-yatra-rahul-gandhi-said-padyatra-for-unemployed-youth-of-the-country/">भारत

जोड़ो यात्रा : राहुल गांधी बोले, पदयात्रा देश के बेरोजगार युवाओं के लिए

ईडी की टीम ने कोलकाता में 6 जगहों पर रेड की 

प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को कोलकाता में करीब 6 जगहों पर एक साथ तलाशी अभियान चलाया. आरोप है कि आमिर खान नाम के एक व्यक्ति ने कुछ समय पहले ई-नगेट्स नाम से एक मोबाइल गेमिंग एप्लिकेशन लॉन्च किया था. इसे लोगों को धोखा देने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया था. इसके जरिए पहले उपयोगकर्ताओं का विश्वास जीता. इस क्रम में लोगों ने एप के जरिए बड़ी मात्रा में इन्वेस्ट करना शुरू कर दिया. इसे भी पढ़ें :भारत">https://lagatar.in/rahul-met-priest-george-ponnaiah-who-abused-pm-modi-and-bharat-mata-bjp-angers-congress-came-to-the-rescue/">भारत

माता, पीएम मोदी को अपशब्द कहनेवाले जेल जा चुके पादरी जॉर्ज पोन्नैया से मिले राहुल, भाजपा ने हल्ला बोला, कांग्रेस बचाव में उतरी 

बहाना लगा कर एप से निकासी रोक दी गयी

आरोप है कि लोगों से अच्छी खासी रकम वसूलने के बाद अचानक बहाना लगा कर एप से निकासी रोक दी गयी. इस क्रम में एप्लीकेशन की प्रोफ़ाइल सहित पूरा डाटा सर्वर से मिटा दिया गया. इस घटना के बाद कस्टमर्स को मामला समझ में आया. कोलकाता पुलिस ने शिकायत के आधार पर आमिर के खिलाफ IPC की धारा 420, 406, 409, 468, 469, 471, 34 के तहत केस दर्ज किया था. wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp