Ranchi : कोल इंडिया लिमिटेड में लगभग 2.20 लाख कर्मचारियों के बोनस पर होनी वाली बैठक टल गई है. यह बैठक 22 सितंबर यानि सोमवार को होनी थी. लेकिन कोलकाता हाईकोर्ट की डबल बेंच ने बोनस पर होने वाली बैठक पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है. यह बैठक दिल्ली में होनी थी, जिसमें एचएमएस, बीएमएस, एटक और सीटू के प्रतिनिधि शामिल होने वाले थे.
कोल मंत्रालय और कोल इंडिया का रूख
अब सबकी नजरें कोल मंत्रालय और कोल इंडिया पर हैं. वे बोनस के मुद्दे पर क्या निर्णय लेते हैं और अंतरिम भुगतान कर मजदूरों को पूजा में राहत देने की कोशिश करते हैं या नहीं, यह देखना महत्वपूर्ण होगा.
कोल इंडिया कर्मचारियों को इस साल एक लाख से अधिक बोनस मिलने की उम्मीद है. पिछले साल कर्मचारियों को 93,750 रुपये बोनस मिला था. दुर्गा पूजा उत्सव से पहले बोनस मिलने की उम्मीद में कर्मचारियों में उत्सुकता बढ़ गई है.
Leave a Comment