Search

Kolkata : चुनावी टेंशन के बीच संगीत कार्यक्रम में संथाली नृत्यांगना के साथ थिरकीं ममता, कहा, बंगाल को गुजरात नहीं बनने देंगे, निशाना किधर!

Kolkata :  बंगाल को गुजरात नहीं बनाया जा सकता. यहां बार बार गुजरात मॉडल की चर्चा हो रही है, लेकिन ध्यान रखना चाहिए कि बंगाल ने ही राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत और देश को जय हिन्द जैसे नारे दिये हैं. कुछ लोग बंगाल को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन ऐसा कर पाना संभव नहीं हैं. एक दिन ऐसा आयेगा जब सब लोग बंगाल को गर्व भरी निगाहों से देखेंगे. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी आज अपनी रौ में थी. इसे भी पढें : पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-congress-and-left-parties-will-fight-together-to-contest-tmc-bjp/12122/">पश्चिम

बंगाल : टीएमसी-भाजपा को टक्कर देने मिल कर लड़ेंगे कांग्रेस और वाम दल, लगी मुहर

बसंती हेम्ब्रम के साथ सीएम ममता बनर्जी के साथ नृत्य करती नजर आयीं

जान लें कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 2021 का चुनावी टेंशन को दरकिनार कर  ममता बनर्जी कोलकाता में आयोजित एक संगीत कार्यक्रम में बेफिक्र शामिल हुईं.  लोक कलाकारों के इस कार्यक्रम में जानी मानी संथाली नृत्यांगना बसंती हेम्ब्रम के साथ सीएम ममता बनर्जी के साथ नृत्य करती नजर आयीं. खबरों के अनुसार पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में ममता बनर्जी ने कई लोक कलाकारों को भी सम्मानित किया. उन्होंने बसंती हेम्ब्रम को भी सम्मानित किया. इस क्रम में हेम्ब्रम ने ममता बनर्जी को डांस के कुछ स्टेप्स दिखाये. दोनों मंच पर साथ-साथ पैर थिरकाते रहे. इसे भी पढें : ">https://lagatar.in/at-centenary-celebrations-of-vishwabharati-pm-said-generations-of-bengal-expended-themselves-to-protect-indias-self-respect/12087/">

 विश्वभारती के शताब्दी समारोह में पीएम ने कहा, बंगाल की पीढ़ियों ने भारत के आत्मसम्मान की रक्षा के लिए खुद को खपा दिया

ममता अपने चिरपरिचित अंदाज में दिखीं

यहां भी ममता अपने चिरपरिचित अंदाज में दिखीं और विरोधियों पर निशाना साधने से नहीं चुकीं. मंच पर संबोधन के दौरान उन्होंने भाजपा का बिना नाम लिये जम कर निशाना साधा. इसी क्रम में ममता ने पीएम मोदी और अमित शाह का नाम लिय़े बिना कहा कि  बंगाल को गुजरात नहीं बनाया जा सकता. जान लें कि ममता बनर्जी का डांस वाला यह वीडियो को लोग पसंद कर रहे हैं. उनकी पेंटिंग्स भी  लोगों के बीच चर्चित रही है.  बता दें कि 2017 मेंराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बंगाल के दौरे पर थे. उस समय  ममता बनर्जी ने उन्हें अपनी बनाई हुई एक पेंटिंग भेंट की थी.    राष्ट्रपति कोविंद ने पेंटिंग पसंद की थी और  पेंटिंग को राष्ट्रपति भवन में लगाने की बात कही थी.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp