के बैंकिंग सिस्टम को पीएम मोदी ने मजबूत करार दिया, कहा, हमारी सरकार ने 5 लाख करोड़ की रिकवरी की
बीएसएफ की शक्ति बढ़ा दी गयी है, बंगाल के लिए यह अच्छी खबर
भाजपा के अनुसार इस कार्यक्रम का मकसद बीएसएफ जवानों का सम्मान करना था. क्योंकि वे सीमावर्ती क्षेत्रों में कठिन परिस्थितियों से लड़ते हैं, वे देश को बचाने में लगे हैं, लेकिन कुछ लोगों ने उनकी भूमिका पर सवाल उठाया है. शुभेंदु अधिकारी ने कहा, आपने(बीएसएफ) देश की सुरक्षा के लिए अपना बलिदान दिया है. हमारा एजेंडा बहुत स्पष्ट है. भारत सरकार ने वह सर्कुलर जारी किया है. बीएसएफ की शक्ति बढ़ा दी गयी है. बंगाल के लिए यह अच्छी खबर है, लेकिन इस मुद्दे को विधानसभा में प्रस्ताव पारित किया गया. बहुतों ने अनादर किया है. इसे भी पढ़ें : मोदी">https://lagatar.in/modi-government-extended-the-tenure-of-cbi-and-ed-director-then-congress-leader-randeep-singh-surjewala-appealed-in-sc/">मोदीसरकार ने बढ़ाया CBI और ED निदेशक का कार्यकाल, तो कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने SC में लगायी गुहार
TMC विधायक ने BSF को इतनी गाली दी
सत्तारूढ़ पार्टी के एक विधायक ने BSF को इतनी गाली दी और अपशब्द बोले हैं कि उसके लिए हम आज BSF से माफी मांगने आये हैं, इसलिए हम आपसे माफी मांगने आये हैं. शुभेंदु अधिकारी ने कहा, बीएसएफ देश और धर्म से परे काम कर रही है. शुभेंदु अधिकारी ने बीएसएफ अधिकारियों से सीमावर्ती क्षेत्रों में गौशाला स्थापित करने का अनुरोध किया. शुभेंदु ने तर्क दिया, सीमा पर गोमाता को बहुत प्रताड़ित किया जाता है. शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया, हम राजनीतिक दल के तौर पर नहीं आये हैं. मैं विधायक के रूप में आया हूं. मैं आज आपको खुशखबरी देने आया हूं कि क्षेत्र बढ़ गया है. इस बार सभी अवैध गतिविधियों पर रोक लगेगी. इसे भी पढ़ें : एनसीपी">https://lagatar.in/ncp-chief-sharad-pawars-dam-of-patience-broke-attacked-on-modi-overnment/">एनसीपीचीफ शरद पवार के सब्र का बांध टूटा, मोदी सरकार पर बरसे, कहा, अनिल देशमुख के हर दिन, हर घंटे की कीमत वसूल करेंगे
Leave a Comment