Kolkata : सीमा पर बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ाये जाने को लेकर बंगाल में राजनीति जारी है. बता दें कि बंगाल विधानसभा में बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र(50किमी) बढ़ाये जाने के खिलाफ प्रस्ताव पारित होते समय टीएमसी विधायक उदयन गुहा ने BSF को लेकर विवादास्पद बयान दिया था. इस क्रम में आज गुरुवार को विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी न्यूटाउस्थित बीएसएफ के कैंप में पहुंचे और बीएसएफ जवानों को कमल के फूल व मिठाइयों से भरे बर्तन सौंपते हुए उनका स्वागत किया. साथ ही टीएमसी विधायक के बयान पर माफी मांगी.
खबरों के अनुसार आज दोपहर न्यू टाउन में बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर मुख्यालय में शुभेंदु अधिकारी 60 से ज्यादा भाजपा विधायकों के साथ पहुंचे. शुभेंदु ने बीएसएफ को सीमा पर अधिकार बढाये जाने का समर्थन किया. कहा, विधानसभा में बीएसएफ को लेकर कुछ अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया है. मुझे लगता है कि यह एक अपमान था. इसलिए मैं माफी मांगने आया हूं.
इसे भी पढ़ें : देश के बैंकिंग सिस्टम को पीएम मोदी ने मजबूत करार दिया, कहा, हमारी सरकार ने 5 लाख करोड़ की रिकवरी की
बीएसएफ की शक्ति बढ़ा दी गयी है, बंगाल के लिए यह अच्छी खबर
भाजपा के अनुसार इस कार्यक्रम का मकसद बीएसएफ जवानों का सम्मान करना था. क्योंकि वे सीमावर्ती क्षेत्रों में कठिन परिस्थितियों से लड़ते हैं, वे देश को बचाने में लगे हैं, लेकिन कुछ लोगों ने उनकी भूमिका पर सवाल उठाया है. शुभेंदु अधिकारी ने कहा, आपने(बीएसएफ) देश की सुरक्षा के लिए अपना बलिदान दिया है. हमारा एजेंडा बहुत स्पष्ट है. भारत सरकार ने वह सर्कुलर जारी किया है. बीएसएफ की शक्ति बढ़ा दी गयी है. बंगाल के लिए यह अच्छी खबर है, लेकिन इस मुद्दे को विधानसभा में प्रस्ताव पारित किया गया. बहुतों ने अनादर किया है.
इसे भी पढ़ें : मोदी सरकार ने बढ़ाया CBI और ED निदेशक का कार्यकाल, तो कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने SC में लगायी गुहार
TMC विधायक ने BSF को इतनी गाली दी
सत्तारूढ़ पार्टी के एक विधायक ने BSF को इतनी गाली दी और अपशब्द बोले हैं कि उसके लिए हम आज BSF से माफी मांगने आये हैं, इसलिए हम आपसे माफी मांगने आये हैं. शुभेंदु अधिकारी ने कहा, बीएसएफ देश और धर्म से परे काम कर रही है. शुभेंदु अधिकारी ने बीएसएफ अधिकारियों से सीमावर्ती क्षेत्रों में गौशाला स्थापित करने का अनुरोध किया. शुभेंदु ने तर्क दिया, सीमा पर गोमाता को बहुत प्रताड़ित किया जाता है. शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया, हम राजनीतिक दल के तौर पर नहीं आये हैं. मैं विधायक के रूप में आया हूं. मैं आज आपको खुशखबरी देने आया हूं कि क्षेत्र बढ़ गया है. इस बार सभी अवैध गतिविधियों पर रोक लगेगी.
इसे भी पढ़ें : एनसीपी चीफ शरद पवार के सब्र का बांध टूटा, मोदी सरकार पर बरसे, कहा, अनिल देशमुख के हर दिन, हर घंटे की कीमत वसूल करेंगे
टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कसा तंज
टीएमसी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कार्यक्रम पर तंज कसते हुए Tweet किया. शुभेंदु बीएसएफ कैंप में जा रहे हैं और घटिया ड्रामा कर रहे हैं. उससे पहले गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी ने 2012 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बीएसएफ के खिलाफ पत्र क्यों भेजा था? मोदीजी ने क्यों कहा कि इसने संघीय ढांचे को प्रभावित किया? भाजपा को ड्रामा बंद करना चाहिए