Kolkata : कोलकाता स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और उसकी हत्या मामले में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) ने मुख्य आरोपी संजय रॉय के खिलाफ सोमवार को चार्जशीट दाखिल कर दी. कोलकाता की स्पेशल कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में सीबीआई ने कहा कि स्थानीय पुलिस के साथ स्वयंसेवक के रूप में काम करने वाले रॉय ने नौ अगस्त को अस्पताल के सभागार में घटना को अंजाम दिया था.
STORY | RG Kar case: Junior medics continue fast-unto-death, to hold rally on Tuesday
READ: https://t.co/0wp46lsRnu pic.twitter.com/ldp5Jv5LIT
— Press Trust of India (@PTI_News) October 7, 2024
सीबीआई सूत्रों के अनुसार जांच एजेंसी ने चार्जशीट में सामूहिक बलात्कार के आरोप का जिक्र नहीं किया है, इसका संकेत यह है कि संजय रॉय ने अकेले ही इस अपराध की घटना को अंजाम दिया. बता दें कि सीबीआई की जांच अभी जारी है.
चार्जशीट में लगभग 200 लोगों के बयान दर्ज किये गये हैं
सीबीआई सूत्रों के अनुसार चार्जशीट में लगभग 200 लोगों के बयान दर्ज किये गये हैं. चार्जशीट में रॉय को मुख्य आरोपी करार दिया गया है. हालांकि सीबीआई अभी भी इस बात की जांच में लगी हुई है कि क्या इस कांड में कई लोग शामिल थे और क्या सामूहिक बलात्कार किया गया? याद करें कि 9 अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर अस्पताल में मृत पायी गयी थी. जांच में पता चला कि उसके साथ विभत्स घटना घटित हुई थी. इत खबर के फैलते ही देश भर में डॉक्टरों सहित आम जनों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था. इसके बाद कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने जांच अपने हाथ में ली.