Search

कोलकाता की दुर्गा पूजा को मिला हैरिटेज का दर्जा

New Delhi : यूनेस्को ने कोलकाता की दुर्गा पूजा को मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत (Intangible Heritage) की लिस्ट में शामिल किया है. ऐसे में दुर्गा पूजा को लेकर मिलने वाली खुशखबरी को लेकर पीएम मोदी ने भी खुशी जताई है. पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कोलकाता के दुर्गा पूजा उत्सव को विरासत का दर्जा देने के यूनेस्को के फैसले को "हर भारतीय के लिए बहुत गर्व और खुशी की बात" बताया. इसे भी पढ़ें – 14">https://lagatar.in/headmaster-circling-the-secretariat-cmo-and-court-for-the-outstanding-salary-of-14-years/">14

साल के बकाया वेतन के लिए सचिवालय, CMO और कोर्ट के चक्कर लगा रहा हेडमास्टर
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, हर भारतीय के लिए बहुत गर्व और खुशी की बात है! दुर्गा पूजा हमारी परंपराओं और लोकाचार को उजागर करती है. और, कोलकाता की दुर्गा पूजा एक ऐसा अनुभव है जो हर किसी के पास होना चाहिए. बता दें कि संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने ट्विटर पर देवी की मूर्ति से जुड़ी एक तस्वीर के साथ ट्विटर पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, `कोलकाता में दुर्गा पूजा को अमूर्त विरासत लिस्ट में शामिल किया गया है. भारत को शुभकामनाएं`

यह एक भावना है : ममता बनर्जी

वहीं इस मौके पर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी ट्वीट कर ख़ुशी जाहिर की है. उन्होंने लिखा कि बंगाल के लिए गर्व का क्षण! दुनिया भर में हर बंगाली के लिए, दुर्गा पूजा एक त्योहार से कहीं अधिक है, यह एक भावना है जो सभी को एकजुट करती है. और अब, दुर्गा पूजा को मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की लिस्ट में जोड़ा गया है. हम सब बेहद खुश हैं! बंगाल वासियों के लिए यह वार्षिक उत्सव सितंबर-अक्टूबर में एक सप्ताह तक चलने वाला कार्यक्रम है, जहां देवी दुर्गा की पूजा की जाती है. त्योहार से पहले के महीनों में, कारीगर पवित्र गंगा नदी से लाई गई मिट्टी का उपयोग करके देवी दुर्गा और उनके परिवार की मूर्तियों को बनाते हैं. ऐसे में बंगाल भर के असंख्य कारीगर उत्सव में शामिल होते हैं और थीम-आधारित पंडालों के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं. इसे भी पढ़ें – JPSC:">https://lagatar.in/jpsc-alamgir-said-amidst-protests-by-candidates-there-is-still-time-in-mains-the-government-will-seriously-consider-when-it-comes-to-the-house/">JPSC:

अभ्यर्थियों के विरोध के बीच बोले आलमगीर, ‘मेन्स में अभी समय है, सदन में आने पर सरकार गंभीरता से करेगी विचार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp