Search

कोनिका की मौत का मामला : परिजनों ने की सीबीआई की जांच की मांग

Dhanbad : राइफल शूटिंग की राष्ट्रीय खिलाड़ी कोनिका लायक की हावड़ा के बाली  में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में उनके परिजनों ने धनसार स्थित अपने आवास पर 17 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. कोनिका लायक की बहन अनुश्री लायक ने मीडिया को बताया कि कोनिका बहुत संघर्षशील लड़की थी. हर परिस्थिति का आसानी से सामना करना जानती थी. वह आत्महत्या नहीं कर सकती है. उसकी मौत के पीछे षड्यंत्र है. उन्होंने मांग की कि सरकार उसकी मौत की सीबीआई जांच करे. प्रेस कान्फ्रेंस में पिता पार्थो लायक सिहत अन्य परिजन भी मौजूद थे. समाजसेवी अंकित राजगढ़िया ने बताया कि धनबाद विधायक, उपायुक्त सहित मुख्यमंत्री, खेल मंत्री से मिलकर सीबीआई जांच की मांग करेंगे और दोबारा पोस्टमार्टम की मांग की जाएगी. उन्होंने बताया कि जब उधार की राइफल से चार मेडल जीत सकती हैं तो अपना राइफल पर देश के लिए बहुत मेडल ला सकती थी. दूसरी बात है कि कोनिका एनसीसी कैडेट थी. एनएससी कैडेट बहुत मजबूत होते हैं. वह इस तरह से आत्महत्या नहीं कर सकती है. पूरे मामले की सरकार से सीबीआई जांच करने की मांग की गई. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp