Search

कोटा : कोचिंग संस्थानों में दो माह तक रूटीन टेस्ट पर रोक, 24 घंटे में दो छात्रों ने की आत्महत्या

Rajasthan : राजस्थान के कोटा में बीते 24 घंटे में नीट (NEET) की तैयारी कर रहे दो छात्रों ने आत्महत्या कर ली. इसके बाद साल 2023 में कोटा में मरने वाले छात्रों की संख्या 22 हो गयी है. पिछले साल यह आंकड़ा 15 था. छात्रों के आत्महत्या के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिलाधीश ओ पी बंकर ने कोचिंग संस्थानों से अगले दो महीने तक नीट और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के नियमित टेस्ट पर रोक लगा दी है. उन्होंने कहा कि छात्रों को ‘‘मानसिक सहयोग’’ देने के लिए यह निर्देश जारी किया गया है. बता दें कि नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए देशभर से हर साल दो लाख छात्र-छात्राएं कोटा आते हैं. (पढ़ें, बिहारः">https://lagatar.in/bihar-effect-of-smart-meter-electricity-company-in-profit-for-the-first-time/">बिहारः

स्मार्ट मीटर का असर, पहली बार मुनाफे में बिजली कंपनी)

कोचिंग संस्थानों के लिए नीति बनाए केंद्र सरकार : महेश जोशी

राजस्थान के जलदाय मंत्री महेश जोशी ने छात्रों की बढ़ती आत्महत्या पर चिंता जताया है. उन्होंने केंद्र सरकार से कोचिंग संस्थानों को लेकर नीति बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए जिसमें अभिभावकों को कर्ज लेने की जरूरत न पड़े. क्योंकि यह भी छात्रों पर दबाव का एक बड़ा कारण है.  उन्होंने कहा कि छात्रों पर पढ़ाई का दबाव होता है. इसके अलावा कई छात्रों पर यह भी दबाव होता है कि माता-पिता ने उनकी पढ़ाई के लिए पैसे उधार लिए हैं और अगर वे कामयाब नहीं हुए तो उनके माता-पिता का क्या होगा. छात्र घर और माता-पिता से दूर रहते हैं. इस वजह से भी बच्चों पर तनाव व दबाव बढ़ता है. जिसकी वजह से वो आत्महत्या जैसे कदम उठाते हैं. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-14-criminals-planning-to-execute-criminal-incident-arrested-weapons-recovered/">रांची

: आपराधिक घटना को अंजाम की योजना बना रहे 14 अपराधी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

चार घंटे के अंतराल में दो छात्रों ने की आत्महत्या

बता दें कि रविवार को चार घंटे के अंतराल में दो छात्रों ने आत्महत्या कर ली थी. अविष्कार संभाजी कासले (17) ने रविवार अपराह्न करीब 3.15 बजे जवाहर नगर में अपने कोचिंग संस्थान की इमारत की छठी मंजिल से छलांग लगायी थी. कासले ने कुछ मिनट पहले ही कोचिंग संस्थान की तीसरी मंजिल पर एक परीक्षा दी थी. पुलिस के अनुसार, कासले की मौत के चार घंटे बाद नीट की ही तैयारी कर रहे आदर्श राज (18) ने शाम करीब सात बजे अपने किराये के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के पीछे की वजह कोचिंग संस्थानों द्वारा लिये जाने वाले नियमित टेस्ट में कम अंक आना है. इसे भी पढ़ें : पलामू">https://lagatar.in/palamu-excise-department-seized-12-thousand-liters-of-illegal-spirit/">पलामू

: उत्पाद विभाग ने 12 हजार लीटर अवैध स्प्रिट किया जब्त
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp