Search

दिग्गज एक्टर कोटा श्रीनिवास राव का निधन,  चिरंजीवी, पवन कल्याण समेत कई सितारो  ने दी श्रद्धांजलि

Lagatar desk : साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर कोटा श्रीनिवास राव ने 83 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन से पूरी साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है. जानकारी के अनुसार एक्टर लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. उन्होंने रविवार की सुबह दम तोड़ दिया.

 

 

 

हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि


पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार चिरंजीवी, आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और अभिनेता पवन कल्याण, अभिनेता प्रकाश राज, वेंकटेश दग्गुबाती, राव रमेश समेत कई चर्चित हस्तियों ने कोटा श्रीनिवास राव को श्रद्धांजलि अर्पित की.चिरंजीवी, जिन्होंने कोटा की डेब्यू फिल्म ‘प्रणाम खरीदु’ (1978) में उनके साथ काम किया था, ने उनके पार्थिव शरीर पर गुलाब की माला अर्पित की और परिवार से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की.पवन कल्याण भी उनके घर पहुंचे और अंतिम दर्शन कर परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की. अभिनेता प्रकाश राज भी शोक जताने पहुंचे और कहा कि उन्होंने एक प्रेरणास्रोत को खो दिया है.

 


अल्लू अरविंद बोले - परिवार का हिस्सा थे


'पुष्पा' फेम सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के पिता और निर्माता अल्लू अरविंद ने कहा,वह हमारे परिवार के बेहद करीब थे. उनके दामाद प्रभाकर पिछले 30 वर्षों से मेरे साथ काम कर रहे हैं. कोटा गारू बेहद मिलनसार और विचारशील व्यक्ति थे. मैं उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं.

 

 

फिल्मी दुनिया में शोक की लहर


एस.एस. राजामौली
आरआरआर और 'बाहुबली' जैसी फिल्मों के निर्देशक एस.एस. राजामौली ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा -कोटा श्रीनिवास राव गारू के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. वे अभिनय की दुनिया के सच्चे उस्ताद थे. हर किरदार में जान डाल देते थे. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं.  शांति.

 

महेश बाबू


तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू ने लिखाकोटा श्रीनिवास राव गारू के निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ. हम सभी के लिए यह व्यक्तिगत क्षति है. हम उनसे देखकर, सीखकर बड़े हुए हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.

 

 

 

वेंकटेश दग्गुबाती


कोटा गारू एक टाइमलेस लीजेंड थे. हर भूमिका में उन्होंने महानता दिखाई. पर्दे के पीछे और सामने बिताए समय को हमेशा संजोकर रखूंगा. उनके परिवार को हार्दिक संवेदना.

 

नागार्जुन


प्रिय कोटा गारू, आपकी यादें, स्नेह और हास्य की भावना हमेशा हमारे साथ रहेंगी. आपकी अद्भुत प्रतिभा को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा.

 

 

 

कोटा श्रीनिवास राव एक जीवंत अभिनय यात्रा


कोटा श्रीनिवास राव का जन्म 10 जुलाई 1942 को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के पास कांकीपाडु गांव में हुआ था.उन्होंने 1978 में फिल्म ‘प्रणाम खरीदु’ से अभिनय करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने तेलुगु के साथ-साथ तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में भी काम किया.अपने चार दशकों से अधिक लंबे करियर में उन्होंने 750 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया. हास्य, खलनायक, पिता, राजनेता—हर प्रकार की भूमिकाओं को उन्होंने अपने अभिनय से जीवंत बना दिया.उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए भारत सरकार ने उन्हें 2015 में पद्मश्री से सम्मानित किया.

 

 

शोक में डूबी साउथ फिल्म इंडस्ट्री


कोटा श्रीनिवास राव की मृत्यु से न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री, बल्कि देशभर के फिल्म प्रेमियों को गहरा आघात पहुंचा है. उनकी अभिनय प्रतिभा और व्यक्तित्व को हमेशा याद किया जाएगा.ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.

 

 

 

Follow us on WhatsApp