जैवित खेती को बढ़ावा देने के लिए ज्योति खड़िया के प्रयास को सराहा, पूरा गांव उत्साहित
Gumla : जैविक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अपने मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदर्श गुमला जिला के कोटेनगसेरा गांव को शामिल किया. पीएम मोदी ने मन की बात में गुमला के कोटेनगसेरा गांव की चर्चा की तो पूरा गांव खुशी से झूम उठा. गांव के लोग खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. गुमला जिला सहित उक्त कोटेनगसेरा गांव के लोगों में उत्साह एवं आत्मविश्वास का संचार हुआ है.
बता दें कि उक्त गांव के लोग जैविक खेती करते हैं. गांव के लोगों ने रासायनिक उर्वरकों का उपयोग बंद कर दिया है. लोगों का कहना है कि रासायनिक उर्वरकों से उत्पादित अनाज और सब्जियों से लोग विभिन्न प्रकार की बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं. लॉकडाउन के समय उक्त गांव की ज्योति खड़िया ने तय किया कि वह जैविक खेती करेंगी और लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगी, ताकि लोग बीमारी से बच सकें. ज्योती ने जैविक खाद तैयार कर खेती शुरू की. देखते ही देखते पूरा गांव उनके नक्से कदम पर चल पड़ा. उसी का सुखद परिणाम है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने मन की बात कार्यक्रम में कोटेनगसेरा गांव की चर्चा की. उन्होंने जैविक खाद और जैविक खाद से खेती को बढ़ावा देने के लिए ज्योति खड़िया और इस गांव के लोगों के प्रयास की सराहना की.
पीएम के कार्यक्रम को गांव के लोगो ने एलइडी टीवी लगाकर एक साथ देखा. अपने गांव की सराहना पीएम मोदी से सुन लोग काफी खुश हुए और उत्साहित हैं. पीएम मोदी जैविक खाद एवं जैविक खादों से हो रही खेती को धरातल में उतरने वाली ज्योति खड़िया एवं अन्य ग्रामीणों से रूबरू होने वाले थे. लेकिन टेक्निकल गड़बड़ी के कारण यह कार्य नहीं हो सका. बाद में ज्योति खड़िया को सांसद सुदर्शन भगत एवं अन्य उपस्थित लोगों के ने सम्मानित किया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष अनूप चंद्र अधिकारी, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामावतार भगत, जिला मीडिया प्रभारी अरविंद मिश्रा, युवा मोर्चा के महामंत्री संदीप प्रसाद, युवा मोर्चा के कौशल साहू उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : रांचीः छत्तीसगढ़ के ट्रक चालक की हत्या कर फंदे से लटकाया था शव, आरोपी गिरफ्तार
Leave a Reply