स्वास्थ्य सचिवों, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशकों और टीकाकरण अधिकारियों की उच्चस्तरीय बैठक
खबर हो कि केंद्र ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस संबंध में जारी बयान में कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं कोविड टीकाकरण अधिकार प्राप्त समूह के अध्यक्ष डॉ आरएस शर्मा और केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य सचिवों, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशकों और टीकाकरण अधिकारियों की उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. इसे भी पढ़ें : 24">https://english.lagatar.in/reverse-decision-in-24-hours-finance-minister-tweeted-and-said-small-savings-scheme-will-not-reduce-interest-rates/44209/">24घंटे में पलटा फैसला, वित्त मंत्री ने ट्वीट कर कहा, छोटे बचत स्कीम पर नहीं घटेगी ब्याज दरें
देशभर में टीकाकरण अभियान और अप्रैल 2021 की तैयारियों की समीक्षा
मंत्रालय ने कहा कि वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हुई समीक्षा बैठक में देशभर में टीकाकरण अभियान और अप्रैल 2021 की तैयारियों की समीक्षा की गयी. कहा गया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से यह भी कहा गया कि वे ऐसे क्षेत्रों, जहां लोगों ने कम टीकाकरण कराया है तथा खास तौर पर ऐसे जिलों को चिन्हित करें जहां कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि हो रही है. केंद्र सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को सरकारी अस्पताल में फ्री टीका दिया जायेगा. केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा है कि जिन जिलों में कोरोना के केस ज्यादा आये हैं, वहां 100 फीसदी टीका लगाया जाये. केंद्र ने इन जिलों में खासकर 45 साल से ऊपर के लोगों को 100 फीसदी टीका लगाने पर जोर दिया है. बता दें कि देश मे 90 फीसदी कोरोना से होने वाली मौतें 45 साल से ज्यादा आयु वर्ग की हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जिन जिलों में ज्यादा केस रिपोर्ट हो रहे हैं, वहां 45 साल से ऊपर के लोगों का दो हफ्ते में 100 फीसदी कोरोना का टीका लगाने के लिए कहा है. https://english.lagatar.in/mafia-mukhtar-ansaris-wife-feared-husband-killed-in-fake-encounter/44227/https://english.lagatar.in/conspiracy-to-disarm-democracy/43994/
Leave a Comment