Search

बोकारो में कोविड-19 का विस्फोट, रिकॉर्ड 435 संक्रमितों की आज हुई पहचान

Bokaro: कोरोना पिछले एक साल से अपने पांव पसार रहा है. लेकिन इतनी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिले थे. जिले में आज कुल 435 पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. जो अबतक की बड़ी रिपोर्ट है. जबकि आज 172 लोग ठीक होकर वापस घर भी गए हैं. जिले के वरीय अधिकारियों ने कहा कि पैनिक होने की जरूरत नहीं है. हालात काबू में हैं. हालांकि बोकारो में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जो चिंता का विषय है. लोगों को सामाजिक दूरी और मास्क लगाने को जरूरी बताते हुए घरों में रहने की अपील की गई है.

इसे भी पढ़ें- ट्रैफिक">https://lagatar.in/bokaro-police-on-road-to-comply-with-partial-lockdown-led-by-traffic-dsp/53581/">ट्रैफिक

DSP के नेतृत्व में आंशिक लॉकडाउन का अनुपालन कराने सड़क पर उतरी बोकारो पुलिस

इधर आज से सड़कों पर पुलिस भी चहलकदमी बढ़ गई है. वैसे अपनी सुरक्षा को स्वयं बढ़ा लेना चाहिए और घरों में ही रहना चाहिए. यदि सावधानी हटी तो हालात बेकाबू हो सकते हैं. बोकारो के अस्पतालों में बेड की भी कमी होती जा रही है. ऐसे में खामियाजा हम सबको भुगतना पड़ सकता है. लिहाजा लोगों को सरकार व जिला प्रशासन के गाइडलाइन का पालन करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-chamber/52621/">बोकारो

चेंबर ऑफ कॉमर्स ने की 21 से 25 अप्रैल तक सेल्फ लॉकडाउन की अपील

Follow us on WhatsApp