Search

गिरिडीह के पपरवाटांड में खुला कोविड सेंटर, पुलिसकर्मियों का होगा इलाज

10 बेड का है अस्पताल

Giridih: कोरोना महामारी से पुलिसकर्मियों के बचाव को लेकर रविवार को पुलिस अधीक्षक अमित रेणु के निर्देश पर पपरवाटांड स्थित न्यू पुलिस लाइन में कोविड सेंटर का उद्घाटन किया गया. इसका उद्घाटन डीएसपी संजय राणा ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि यहां सिर्फ पुलिसकर्मियों का इलाज किया जाएगा. इस अस्पताल में ऑक्सीजन के साथ-साथ जीवन रक्षक जरूरी सभी तरह के उपकरण उपलब्ध रहेंगे.

कहा कि सेंटर में एक चिकित्सक और 2 स्वास्थ्यकर्मी रहेंगे. साथ ही एएनएम को भी नियुक्त किया गया है. जिले के पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित होते हैं तो उन्हें यहां भर्ती किया जाएगा. फिलहाल 10 बेड का अस्पताल बनाया गया है. इसे बाद में 15 बेड किया जाएगा. ताकि पुलिसकर्मियों को पर्याप्त सुविधा मिल सके. यह कोविड सेंटर पुलिस कप्तान अमित रेणु की पहल पर बनाया गया.

जीवन रक्षक दवाइयां उपलब्ध

कहा कि यहां जीवन रक्षक सभी दवाइयों की व्यवस्था की गयी है. साथ ही 4 कंपाउंडर और 2 नर्स को भी नियुक्त किया गया है. इससे जिले के कोरोना संक्रमित जवानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी. वहीं डॉक्टर अनिल कुमार ने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि कोई पुलिसकर्मी कोविड से हताहत न हो. यहां पूरी व्यवस्था है. यहां ऑक्सीजन,  नेब्युलाइजर, ऑक्सीमीटर और इमरजेंसी ड्रग्स उपलब्ध हैं. हमारी कोशिश है कि जो भी यहां आए उन्हें स्वस्थ कर भेजा जा सके.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp