Koderma: राज्य सरकार के निर्देश पर सदर अस्पताल कोडरमा में 50 ऑक्सीजन युक्त बेड बनकर तैयार है. जो डेडिकेटेड कोविड केयर हेल्थ सेंटर का काम करेगा. कुछ दिनों पहले उपायुक्त रमेश घोलप, उप विकास आयुक्त आर रॉनिटा व अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने डेडिकेटेड कोविड केयर हेल्थ सेंटर का निरीक्षण भी किया था. उपायुक्त रमेश घोलप ने सिविल सर्जन को इस संबंध में पहले निर्देशित भी किया था. जिसमें उन्होंने डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में चिकित्सकों व नर्सों के साथ कर्मचारियों को प्रतिनियुक्त करने के लिए कहा था. आपको बता दें की सदर अस्पताल में बनाये गये डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में 50 ऑक्सीजन बेड की सुविधा के साथ यहां तीन वेंटिलेटर की भी व्यवस्था की गयी है.
इस डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर के संचालन के लिए डॉक्टरों को प्रशिक्षण भी दिया गया है. सदर अस्पताल के डॉक्टर शरद कुमार ने कहा कि, लोग कोविड को लेकर पैनिक ना हो, जरुरत जागरुक बने रहने की है. साथ ही दवाइयों के लिए भी परेशान होने की जरुरत नहीं है. संक्रमण के सिम्टम दिखने पर मरीज डॉक्टर के संपर्क में रहें. रेमडेसीवीयर समेत अन्य दवाइयों के लिए अनावश्यक परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कोविड के शुरुआती लक्षण होने पर घर पर ही रहकर ईलाज कराने और दवा चिकित्सकों की राय लेकर लेने की अपील की है.
वीडियो देखिए-