Ranchi : सदर अस्पताल में सोमवार से पोस्ट कोविड का शुभारंभ किया जाएगा. पोस्ट कोविड ओपीडी में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों को अन्य किसी तरह की समस्या होने पर परामर्श दिया जाएगा. कोरोना संक्रमित मरीजों के नेगेटिव होने के बाद भी कई तरह की समस्या सामने आ रही है. ऐसे में पोस्ट कोविड ओपीडी की शुरुआत हो जाने पर कोरोना से ठीक हुए लोगों को राहत मिलेगी.
इसे भी पढ़ें – WHO की चीफ साइंटिस्ट ने कहा, कोरोना से बच्चों को बचाने में गेम चेंजर साबित होगी भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन
सोमवार से शनिवार तक होगा संचालन
सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन सुबह 9 बजे से 3 बजे तक पोस्ट कोविड ओपीडी का संचालन किया जाएगा. यह स्पेशल ओपीडी सेवा होगी. जहां मानसिक समस्या से ग्रसित लोगों को परामर्श दिया जाएगा.
कोरोना मरीजों की निगरानी बहुत जरूरी
पोस्ट कोविड ओपीडी के इंचार्ज डॉ अजीत कुमार ने बताया कि ठीक होने वाले कोरोना के मरीजों की निगरानी बहुत जरूरी है. कोरोना से ठीक हुए लोगों को भी बहुत सी परेशानियां हो रही हैं. सांस से संबंधित बीमारी, खून में थक्का बनने की संभावना. जिससे हार्ट अटैक का खतरा हो जाता है. उन्होंने कहा कि कोरोना से ठीक हुए मरीजों की काउंसलिंग बहुत जरूरी है. नेगेटिव होने के बाद चेस्ट फिजियोथैरेपी के महत्व को भी बताना जरूरी है. ऐसे में मरीजों की मदद के लिए ओपीडी की शुरुआत सोमवार से की गयी है.
इसे भी पढ़ें –बिहार: कोरोना एंटीजन किट टेस्टिंग में बड़ा फर्जीवाड़ा, लीपापोती का खेल शुरू