Search

18+ लोगों के कोविड टीकाकरण की शुरुआत, धनबाद कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने किया निरीक्षण

Dhanbad: जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में आज 18+ लोगों के कोविड टीकाकरण का निरीक्षण किया गया. धनबाद के बरटांड स्थित बस स्टैंड के पास लेबर ऑफिस परिसर में पहुंचकर 18 वर्ष से 44 वर्ष के लोगों के कोविड टीकाकरण का निरीक्षण किया. और सभी से निश्चित रूप से वैक्सीन लेने का आह्वान भी किया गया. मौके पर मुख्य रुप से जोनल कोर्डिनेटर  सह धनबाद जिला टीकाकरण अभियान समिति के प्रभारी सुल्तान अहमद खान उपस्थित थे.

सार्वजनिक हित में कोविड का टीका

निरीक्षण के दौरान जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बरटांड, लेबर ऑफिस में किया जा रहा टीकाकरण संतोषजनक है. और लोग इसमें लोग बढ़-चढ़कर कोविड का टीका लगवा रहे हैं. काग्रेस पार्टी के टीकाकरण अभियान समिति का उद्देश्य है कि, जिला में टीकाकरण के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगे. और लोगों को जागरुक करने एवं सुरक्षित रहने के लिए प्रचार प्रसार बड़े पैमाने पर हो. ताकि इस अभियान से अधिक से अधिक लोग लाभांवित हो सकें.

ज्यादा वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग

उन्होंने यह भी कहा कि जिला कांग्रेस की मांग पर वासेपुर में भी टीकाकरण कैंप लगाया जा रहा है. ताकि वहां अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेट किया जा सके. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से जिला में ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग की. ताकि जिले में सुचारू रूप से सभी लोगों को वैक्सीन लग सके. वहीं टीकाकरण अभियान समिति के प्रभारी जोनल को-ऑर्डिनेटर सुल्ताना अहमद खान ने कहा कि, टीकाकरण अभियान समिति प्रदेश के हर जिले में सक्रिय रुप से अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगवाने का प्रयास कर रही है. साथ ही लोगों में जागरूकता लाने तथा सुरक्षा के प्रति प्रचार प्रसार भी कर रही है. ताकि अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लग सके.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp