Dhanbad : कोयलांचल धनबाद भी जय श्री राम और जय हनुमान के जयकारे से गूंज उठा है.कोयलांचल के लोग भी रामनवमी का पर्व हर्षोउल्लास के साथ मना रहे हैं. शहर के समस्त हनुमान मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. सुबह में मंदिरों में पूजा अर्चना के बाद शाम को शहर के विभिन्न अखाड़ों में खिलाड़ी एक से बढ़कर एक खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं. इस अवसर पर धनबाद विधायक राज सिन्हा ने भी वासेपूर स्थित कबाड़ी पट्टी अखाड़े में तलवार खेल कर प्रदर्शन किया. इसे भी पढ़ें-खूंटी">https://lagatar.in/arjun-munda-attended-the-procession-of-ram-navami-in-khunti/">खूंटी
में निकली रामनवमी की शोभायात्रा, अर्जुन मुंडा हुए शामिल इस दौरान धनबाद विधायक राज सिन्हा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 10 अप्रैल को भगवान श्री राम की जयंती और नवरात्र का समापन भी है. इस पावन अवसर पर आज हमलोग यह संकल्प लेते हैं कि हमेशा अन्याय और अत्याचार के खिलाफ खड़े रहेंगे, मानवता की रक्षा करेंगे और नारी शक्ति का हमेशा सम्मान करेंगे.साथ ही मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने रामराज का जो आदर्श प्रस्तुत किया है, उसे भी साकार करने का संकल्प लेते हैं.इस दौरान उन्होंने समस्त देशवासियों को रामनवमी और नवरात्र की ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी. [wpse_comments_template]
जय श्री राम के जयकारे से गूंजा कोयलांचल, धनबाद विधायक ने भी भांजी तलवार

Leave a Comment