प्रदर्शनकारी बीसीसीएल के रवैये से नाराज
प्रदर्शनकारी बीसीसीएल के ढुलमुल रवैये से काफी नाराज हैं. उन्होंने अपना रोष व्यक्त करते हुए अर्धनग्न प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे उदय प्रताप सिंह ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन हमारी बात नहीं सुन रही है. बीसीसीएल के अधीन हमारी गाड़ी 2014 से 2019 के बीच लगातार SOR के तहत चली थी. कोविड में जब पूरा देश शांत पड़ गया तब भी हमारी गाड़ियां निरंतर लगी रहीं. उसमें हमारा सिक्योरिटी पांच परसेंट बनता था. जो आज तक हमें नहीं मिला. निरंतर टालमटोल किया जा रहा है. अब बाहरी पार्टियों को बुलाकर उनको टेंडर दिया जा रहा है. इसे भी पढ़ें- बिहार">https://lagatar.in/in-motihari-bihar-33-soldiers-deteriorated-due-to-toxic-food/">बिहारके मोतिहारी में विषाक्त भोजन से 33 सिपाहियों की बिगड़ी तबीयत
6 अक्टूबर को आत्मदाह किया जाएगा
कहा कि बहरी और गूंगी बीसीसीएल प्रबंधन को जगाने के लिए 6 अक्टूबर को आत्मदाह का किया जाएगा. अगर जरूरत पड़ी तो और भी उग्र आंदोलन किया जाएगा. इसके लिए बीसीसीएल प्रबंधन जिम्मेवार होगी. आंदोलनकारियों ने प्रदर्शन के दौरान बीसीसीएल के मुख्य गेट से अंदर जाने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक दिया. इसे लेकर पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच बहस भी हुई. इसे भी पढ़ें- बोड़ाम:">https://lagatar.in/bodam-cpim-busts-modi-and-yogi-in-lakhimpur-kheri-to-protest-farmers-death/">बोड़ाम:लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत के विरोध में माकपा ने मोदी व योगी का पुतला फूंका [wpse_comments_template]
Leave a Comment