https://www.instagram.com/reel/DIrAaARpkDg/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> यह साझेदारी भारतीय बाजार में ड्रीमे टेक्नोलॉजी की उपस्थिति को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.कंपनी का उद्देश्य आधुनिक और स्मार्ट जीवनशैली को बढ़ावा देना है, और कृति सेनन के साथ यह सहयोग ब्रांड के प्रति उपभोक्ताओं के विश्वास को और भी बढ़ाएगा कृति सनेन और Dreame Technology के बीच की गई इस पार्टनरशिप को लेकर कंपनी को कई बड़ी उम्मीदें हैं. कंपनी ने उम्मीद जताई है कि कृति सनन को ब्रांड एम्बेस्डर बनाने के बाद उनको भारतीय बाजार में नई पहचान मिलेगी. इस पार्टनरशिप के तहत बाद ही कंपनी ने इंडियन पोर्टल पर कृति सनन के साथ एक फोटो भी लिस्टेड कर दी. Dreame Technology स्मार्ट लिविंग टेक्नोलॉजी पर केंद्रित एक अग्रणी कंपनी है, जो अत्याधुनिक प्रोडक्ट्स के माध्यम से लोगों की रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने और उनके अनुभव को बेहतर बनाने का कार्य कर रही है. कंपनी भारतीय बाजार में Robot Vacuums, Wet and Dry Vacuums, Cordless Stick Vacuums और Grooming जैसी श्रेणियों में कई इनोवेटिव प्रोडक्ट्स पेश कर चुकी है.ये प्रोडक्ट्स न केवल उपयोग में आसान हैं , बल्कि घरेलू सफाई और व्यक्तिगत देखभाल को भी अधिक सुविधाजनक और प्रभावी बनाते हैं. Dreame Technology का उद्देश्य स्मार्ट होम समाधानों को आम लोगों तक पहुंचाना और उनके जीवन को अधिक आरामदायक बनाना है. अपनी खुशी जाहिर करते हुए कृति सनोन ने कहा, "मैं ड्रीम टेक्नोलॉजी का हिस्सा बनकर उत्साहित हूं, यह एक ऐसा ब्रांड है जो सुविधा के साथ इनोवेशन को मिलाने के मेरे दर्शन से मेल खाता है. मेरी जीवनशैली बहुत तेज है और ऐसे स्मार्ट समाधान होना जो रोजमर्रा के कामों का ख्याल रखते हैं, बहुत मायने रखता है. ड्रीम के स्मार्ट क्लीनिंग और पर्सनल केयर अप्लायंसेज के साथ, मैं उन चीजों पर ध्यान केंद्रित कर सकती हूं जो वाकई मायने रखती हैं, जबकि बाकी काम टेक्नोलॉजी संभालती है Dreame Technology का भारत में मुकाबला Dyson ब्रांड से है, जो भारत में पहले से प्रीमियम कैटेगरी के क्लीनिंग और ग्रूमिंग प्रोडक्ट को सेल करता है. Dyson भी भारत में कई प्रोडक्ट को लॉन्च कर चुकी है
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram

कृति सेनन बनीं ड्रीम टेक्नोलॉजी की ब्रांड एंबेसडर

Lagatardsk : स्मार्ट होम टेक्नोलॉजीज होम एप्लाइसेंस कंपनी Dreame Technology ने इंडियन एक्ट्रेस कृति सेनन को अपना ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है.