Bokaro: वेदांता ईएसएल तीरंदाजी अकादमी की 13 वर्षीय तीरंदाज कृतिका कुमारी ने गुजरात के नाडियाड में चल रहे 68वें राष्ट्रीय स्कूल खेलों में अंडर-14 वर्ग में रजत पदक जीता है. सियालजोरी निवासी और कक्षा 9 की छात्रा कृतिका, कोच भूडेश्वर मुर्मू के मार्गदर्शन में वेदांता ESL तीरंदाजी अकादमी में दो साल से प्रशिक्षण ले रही है. कृतिका ने अखिल भारतीय स्तर पर अपनी उल्लेखनीय उपलब्धि से बोकारो को गौरवान्वित किया है. जहां देश भर के स्कूलों के 60 से अधिक होनहार तीरंदाजों ने अपने कौशल और प्रतिभा का प्रदर्शन किया. कृतिका के दृढ़ संकल्प, अकादमी के विश्व स्तरीय प्रशिक्षण, उनकी छिपी प्रतिभा और समर्पण ने जिले को यह प्रतिष्ठित सम्मान दिलाया है.
वेदांता ESL तीरंदाजी अकादमी
ईएसएल स्टील लिमिटेड ने अपने आसपास के समुदाय के सर्वांगीय विकास के लिए अपनी अटूट प्रतिबद्धता और समर्थन को जारी रखते हुए और समुदाय में खेल भावना और प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता के एक हिस्से के रूप में 2020 में प्रतिष्ठित वेदांता ईएसएल तीरंदाजी अकादमी की स्थापना की है. सियालजोरी में वेदांता ईएसएल प्लांट परिसर के अंदर स्थित वेदांता ईएसएल तीरंदाजी अकादमी एक अत्याधुनिक तीरंदाजी संस्थान है, जो बोकारो जिले के ग्रामीण क्षेत्र के महत्वाकांक्षी तीरंदाजों को खेल में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक संसाधन और मार्गदर्शन प्रदान करता है. अकादमी ने राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तर की प्रतियोगिताओं में अपनी स्थापना के बाद से कुल 185 पदक जीतकर उल्लेखनीय सफलता हासिल की है. अकादमी ने दो प्रमुख खेल प्रतियोगिता की मेजबानी की है, जिससे छात्रों को हर साल पदकों की संख्या में लगातार वृद्धि के अलावा अति आवश्यक भाग लेकर अपने जौहर का प्रदर्शन करने का मौका मिला.
कृतिका की प्रतिभा और कौशल
कृतिका कुमारी जो एसएम हाईस्कूल, सियालजोरी में पढ़ती है, नवंबर 2022 में वेदांता ईएसएल तीरंदाजी अकादमी में शामिल हुई थी. भूडेश्वर मुर्मू की निगरानी और विशेषज्ञ मार्गदर्शन में कठोर प्रशिक्षण के साथ, उन्होंने पिछले दो वर्षों में अपने कौशल को निखारा है. उनकी लगन और कड़ी मेहनत ने उन्हें महत्वपूर्ण उपलब्धियां दिलाई हैं, जिसमें प्रतिष्ठित वेदांता चैलेंज ट्रॉफी और स्कूल गेम्स में दो पदक हासिल करना शामिल है. कृतिका दृढ़ संकल्प और दृढ़ता की भावना को अपनाते हुए उत्कृष्टता के लिए प्रयास करना जारी रखा है.
तीरंदाजी अकादमी के प्रति ईएसएल स्टील की प्रतिबद्धता
ईएसएल स्टील लिमिटेड के सीएसआर के हेड, कुणाल दारिपा ने इस अवसर पर कहा कि ईएसएल स्टील लिमिटेड में हमें इस बात पर गर्व है कि कृतिका ने गुजरात में चल रहे 68वें राष्ट्रीय स्कूल खेलों में रजत पदक जीता है. अपनी उपलब्धियों से संतुष्ट न होकर उसने अपने अगले बड़े लक्ष्य, एनटीपीसी अखिल भारतीय तीरंदाजी चैम्पियनशिप की तैयारी शुरू कर दी है, जहां उसका लक्ष्य तीरंदाजी के क्षेत्र में एक होनहार युवा एथलीट के रूप में खुद को और अधिक स्थापित करना है. प्रत्येक कदम पर, हम ईएसएल स्टील लिमिटेड में वेदांता ईएसएल तीरंदाजी अकादमी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं और इसे अगले स्तर तक ले जाते हैं. हम अपनी पहुंच का विस्तार करने और और भी अधिक सफलता प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इसके लिए, हम सहभागिता और संसाधन आवंटन बढ़ाने, सुविधाओं को जोड़ने, प्रशिक्षण मॉड्यूल को बढ़ाने, राष्ट्रीय स्तर की भागीदारी में प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ावा देने को और बोकारो जिले से ऐसी और अधिक ग्रामीण प्रतिभाओं को विकसित करने में मदद करने की योजना बना रहे हैं. जिससे बोकारो का नाम को पूरे देश में चमकने में मदद मिलेगी.
इसे भी पढ़ें – दिल्ली : परिवहन मंत्री गहलोत का इस्तीफा, शीशमहल, भ्रष्टाचार, यमुना की सफाई को लेकर केजरीवाल को घेरा
Leave a Reply