KSCF के कार्यों की सराहना की
उपायुक्त ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से बचाव और संक्रमितों के बेहतर इलाज के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्प है. इसमें आपका सहयोग खास मायने रखता है. उन्होंने KSCF के कार्यों की सराहना की. कहा कि कोविड आपदा की तैयारी में मदद के लिए आगे आने वाले हर हाथ का स्वागत करते हैं. फाउंडेशन के वरिष्ठ निदेशक ओम प्रकाश ने कहा कि KSCF की पूरी टीम जिला प्रशासन के साथ है. कोविड से बचाव के लिए जिले के ग्राम पंचायतों में बाल पंचायत के बच्चों और सत्यार्थी फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं के माध्यम से जिलावासियों को जागरूक किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें- भाजमो">https://lagatar.in/in-the-meeting-of-bjmo-people-complained-about-the-electricity-department-soon-there-will-be-a-dharna-at-the-sdo-office/">भाजमोकी बैठक में लोगों ने बिजली विभाग की शिकायत की, जल्द एसडीओ कार्यालय पर होगा महाधरना
बीपी मशीन और ग्लूकोमीटर दिये
फाउंडेशन ने मेडिकल किट में पीपीई कीट ऑक्सीमीटर, हैंड गल्ब्स, N-95 मास्क, सर्जिकल मास्क, वेपोराइजर, सैनेटाइजर, नेबुलाइजर, बीपी मशीन, ग्लूकोमीटर, ऑक्सीजन सिलिंडर और ऑक्सीजन मास्क दिये. इस अवसर पर उपविकास आयुक्त लोकेश मिश्र, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, सिविल सर्जन डीपी सक्सेना और KSCF के कार्यकर्ता के अलावा सदर अस्पताल के मेडिकल स्टाफ भी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- मॉर्निंग">https://lagatar.in/morning-consult-survey-narendra-modi-worlds-number-one-popular-leader-beat-joe-biden-and-boris-johnson-approval-rating-70-percent/">मॉर्निंगकंसल्ट का सर्वे : नरेंद मोदी विश्व के नंबर वन पॉपुलर नेता, जो बाइडेन और बॉरिस जॉनसन को मात दी, अप्रूवल रेटिंग 70 फीसदी [wpse_comments_template]
Leave a Comment