: चांडिल डैम में 183 मीटर जल संग्रह कर सिंचाई की व्यवस्था की जाएगी
केटीपीएस : घायल वर्कर की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर मजदूरों की हड़ताल जारी

Koderma : केटीपीएस में कार्यरत एक एसआर टर्बो कंपनी के वर्कर कलंदर सिंह की सोमवार देर रात मौत हो गयी. वह मेन लाइन फिटर थे. जानकारी के अनुसार कल देर शाम बॉयलर की चेन जो जमीन से करीब 20 फुट ऊंचाई पर थी की ग्रीसिंग कर रहे थे. इसी दौरान कलंदर का पांव फिसलने से वह गिरकर घायल हो गये. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गया. जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया. रिम्स ले जाते समय रास्ते में ही कलंदर सिंह की मौत हो गयी. वहीं दूसरी ओर एक्टू नेता विजय पासवान ने बताया कि प्लांट में एंबुलेंस सुरक्षा व्यवस्था सही नहीं होने की वजह से और समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने की वजह से उन्हें सदर अस्पताल भेजा गया जहां पर गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. इसे भी पढ़ें-आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-irrigation-will-be-arranged-by-collecting-183-meters-of-water-in-chandil-dam/">आदित्यपुर
: चांडिल डैम में 183 मीटर जल संग्रह कर सिंचाई की व्यवस्था की जाएगी
: चांडिल डैम में 183 मीटर जल संग्रह कर सिंचाई की व्यवस्था की जाएगी
Leave a Comment