Koderma : केटीपीएस में कार्यरत एक एसआर टर्बो कंपनी के वर्कर कलंदर सिंह की सोमवार देर रात मौत हो गयी. वह मेन लाइन फिटर थे. जानकारी के अनुसार कल देर शाम बॉयलर की चेन जो जमीन से करीब 20 फुट ऊंचाई पर थी की ग्रीसिंग कर रहे थे. इसी दौरान कलंदर का पांव फिसलने से वह गिरकर घायल हो गये. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गया. जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया. रिम्स ले जाते समय रास्ते में ही कलंदर सिंह की मौत हो गयी. वहीं दूसरी ओर एक्टू नेता विजय पासवान ने बताया कि प्लांट में एंबुलेंस सुरक्षा व्यवस्था सही नहीं होने की वजह से और समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने की वजह से उन्हें सदर अस्पताल भेजा गया जहां पर गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रांची रिम्स रेफर कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें-आदित्यपुर : चांडिल डैम में 183 मीटर जल संग्रह कर सिंचाई की व्यवस्था की जाएगी
15 लाख रुपये मुआवजे की मांग
विजय पासवान ने यह भी बताया कि प्लांट के अंदर सुरक्षा व्यवस्था का घोर अभाव है. इसलिए आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती है. श्री पासवान ने बताया कि मुआवजे को लेकर हम लोग यहां हड़ताल पर बैठे हुए हैं. हमारी मांग है कि मृतक के परिवार को मुआवजे के रूप में 15 लाख रुपए और एक सदस्य को यहां काम मिले ताकि उनके परिजन की जीविका चलती. उनकी तीन बेटियां हैं. उनके भरण पोषण की कोई व्यवस्था नहीं है.ज्ञात रहे कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आए दिन केटीपीएस पावर प्लांट में सवाल उठते रहते हैं. मालूम हो कि करीब दो महीने पहले सुरक्षा व्यवस्था में चूक की वजह से कुछ मजदूरों की जान चली गयी थी. गौरतलब है केटीपीएस आर प्लांट कैंपस के अंदर ही प्लांट का अपना अस्पताल है उसके बाद भी इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाना समझ से परे है.