केयू : 36 हजार विद्यार्थी सीसीटीवी की निगरानी में देंगे यूजी अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा

Chaibasa : कोल्हान विश्वविद्यालय (केयू) में 20 सितंबर से यूजी सेमेस्टर वन की परीक्षा शुरू हो रही है. इसको लेकर परीक्षा विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. परीक्षा में किसी तरह का कदाचार न हो इसके लिए उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया है. इसमें कई विभाग के एचओडी को शामिल किया गया है. एक टीम में तीन सदस्य हैं. परीक्षा विभाग ने कुल 8 टीमों का गठन किया है. वहीं विभाग की ओर से निर्णय लिया गया कि परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में होगी. विद्यार्थी को कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा. सोशल डिस्टेंस के तहत विद्यार्थियों को परीक्षा हॉल में बैठाया जाएगा. इसके अलावा मास्क लगाना अनिवार्य है. विद्यार्थी बिना मास्क के परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं कर सकते हैं. उसे मुख्य गेट पर ही रोक दिया जाएगा. सभी कॉलेज प्रभारियों को पत्र लिखकर आदेश दिया गया है कि परीक्षा की तैयारी आरंभ कर दें. किसी भी तरह से कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन नहीं होना चाहिए. कोल्हान विवि के यूजी सेमेस्टर सिक्स की परीक्षा में 36 हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे. इसको लेकर अभी तक परीक्षा केंद्र की सूची तैयार नहीं की गई है. हालांकि जेएलएन कॉलेज चक्रधरपुर, घाटशिला कॉलेज घाटशिला, सिंहभूम कॉलेज चांडिल के विद्यार्थियों का होम सेंटर किया गया है. यहां के विद्यार्थी अपने ही कॉलेज में परीक्षा देंगे.
Leave a Comment