Search

केयू : 13 करोड़ की लागत से मझगांव डिग्री कॉलेज का भवन तैयार, दो माह में विद्यार्थियों को मिलेंगी सभी सुविधाएं

Chaibasa : कोल्हान विश्वविद्याय (केयू) का मझगांव डिग्री कॉलेज बनकर तैयार हो गया है. 13 करोड़ का लगात से भवन बना है. विद्यार्थियों की सारी बुनियादी सुविधाएं यहां उपलब्ध हैं. प्रिंसिपिल का अलग से आवास और कर्मचारियों के लिए क्वार्टर भी बनाया गया है. विद्यार्थियों के लिए पूरे भवन में वाई फाई की सुविधा दी गई है. सुरक्षा को लेकर किसी तरह की परेशानी न हो इसको लेकर भवन के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाे जा रहे हैं. दो माह के अंदर भवन का उद्घाटन होना है. अब सिर्फ इंटरनल कुछ कार्य बचे हैं, जिसे पूरा किया जा रहा है. मालूम हो कि पिछले चार साल से मझगांव डिग्री कॉलेज एक सरकारी आवास में चल रहा है. जहां विद्यार्थियों को काफी परेशानी होती है. क्लास रूम नहीं होने के कारण कई बार विद्यार्थियों को पेड़ के नीचे भी बैठा कर पढ़ाया जा चुका है. नए सत्र के विद्यार्थी अब नए भवन में पढ़ाई करेंगे. लगभग एक हजार से अधिक विद्यार्थियों की क्षमता वाला भवन तैयार किया गया है. हर विषय का अलग-अलग क्लास रूम और चैंबर बनाया गया है. हर विषय के एचओडी अपने चेंबर में बैठकर कार्य करेंगे.

वेाकेशल कोर्स की भी हो सकती पढ़ाई

कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से सिर्फ आर्ट्स व कॉमर्स विषय की ही पढ़ाई मझगांव डिग्री कॉलेज में हो रही है. इस सत्र से साइंस की पढ़ाई भी होगी. हालांकि वोकेशनल कोर्स को भी आरंभ करने की योजना बनाई जा रही है. जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा. नए भवन में इसको लेकर अलग से सेल तैयार किया गया है. संभवतः बीसीए की पढ़ाई पहले सत्र से आरंभ हो सकती है.

अब क्लास रूम की नहीं होगी समस्या

मझगांव डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ बीएन प्रसाद ने कहा कि कॉलेज का भवन अलग से नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. नए भवन का उद्घाटन होने से क्लास रूम की समस्या नहीं होगी. क्लास रूम नहीं होने के कारण पेड़ के नीचे भी विद्यार्थियों को पढ़ाया गया है. लेकिन अब यह नौबत नहीं आएगी. हमारा प्रयास है कि इस सत्र में अधिक से अधिक विद्यार्थियों का नामांकन लिया जाए. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp