केयू : 13 करोड़ की लागत से मझगांव डिग्री कॉलेज का भवन तैयार, दो माह में विद्यार्थियों को मिलेंगी सभी सुविधाएं

Chaibasa : कोल्हान विश्वविद्याय (केयू) का मझगांव डिग्री कॉलेज बनकर तैयार हो गया है. 13 करोड़ का लगात से भवन बना है. विद्यार्थियों की सारी बुनियादी सुविधाएं यहां उपलब्ध हैं. प्रिंसिपिल का अलग से आवास और कर्मचारियों के लिए क्वार्टर भी बनाया गया है. विद्यार्थियों के लिए पूरे भवन में वाई फाई की सुविधा दी गई है. सुरक्षा को लेकर किसी तरह की परेशानी न हो इसको लेकर भवन के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाे जा रहे हैं. दो माह के अंदर भवन का उद्घाटन होना है. अब सिर्फ इंटरनल कुछ कार्य बचे हैं, जिसे पूरा किया जा रहा है. मालूम हो कि पिछले चार साल से मझगांव डिग्री कॉलेज एक सरकारी आवास में चल रहा है. जहां विद्यार्थियों को काफी परेशानी होती है. क्लास रूम नहीं होने के कारण कई बार विद्यार्थियों को पेड़ के नीचे भी बैठा कर पढ़ाया जा चुका है. नए सत्र के विद्यार्थी अब नए भवन में पढ़ाई करेंगे. लगभग एक हजार से अधिक विद्यार्थियों की क्षमता वाला भवन तैयार किया गया है. हर विषय का अलग-अलग क्लास रूम और चैंबर बनाया गया है. हर विषय के एचओडी अपने चेंबर में बैठकर कार्य करेंगे.
Leave a Comment