Chaibasa : कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल (एलबीएसएम) कॉलेज जमशेदपुर में सरकार ने शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का पद भरने के लिए मंजूरी दे दी है. कोल्हान विश्वविद्यालय ने 38 रिक्त पदों को भरने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा था. अब नए सृजित पद के अनुसार बहाली प्रक्रिया शुरू होगी. राज्य सरकार ने कुल 38 पदों पर स्वीकृति देकर अंतिम मुहर लगा दी है. इसमें तृतीय वर्ग में 22 और चतुर्थ वर्ग में 16 पद रिक्त हैं. नाइट गार्ड का दो और असिस्टेंट के दो पद नई स्वीकृति में बढ़ा दिए गए हैं. एलबीएसएम कॉलेज में सबसे अधिक काउंटर क्लर्क के पद को स्वीकृति मिली है. इसमें कुल 8 पद शामिल हैं. इसी तरह तृतीय वर्ग के असिस्टेंट के लिए 4, रूटीन क्लर्क के लिए 2, लैब टेक्निशियन के लिए तीन पद सृजित किए गए हैं. वहीं चतुर्थ वर्ग में एटेंडेंट पद का सबसे अधिक कुल सात पद सृजित किया गया है. माली के लिए एक पद सृजित किया गया है.
कॉलेज में शिक्षकेत्तर कर्मियों की संख्या मात्र 10 प्रतिशत
एलबीएसएम कॉलेज फिलहाल शिक्षकेत्तर कर्मचारी की भारी कमी से जूझ रहा है. रिटायर कर्मचारी सेवा दे रहे हैं. वहीं, कुछ अनुबंध कर्मचारी को इंटरनल सोर्स से कॉलेज ने बहाल किया है. निर्धारित सृजित पद में से मात्र 10 प्रतिशत ही फिलहाल कार्यरत हैं. केयू के प्रवक्ता डॉ पीके पाणी ने कहा कि कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेज एलबीएसएम का पद सृजन की स्वीकृति राज्य सरकार ने दे दी है. विवि के सृजित पद एचआरडी को भेजा गया था. सरकार की ओर से जब भी बहाली निकाली जाएगी इसी सृजित पद के तहत अब बहाली होगी. तृतीय वर्ग में 22 और चतुर्थ वर्ग में 16 पद सृजित किए गए हैं.
किस पद कितने की होगी बहाली
तृतीय वर्ग : हेड क्लर्क- 1, एकाउंटटेंट- 1, लाइब्रेरियन- 1, असिस्टेंट- 4, रूटिन क्लर्क- 2, स्टेनो कॉम टाइपिस्ट- 1, काउंटर क्लर्क- 8, लैब टेक्निनेशियन- 3, लैब आइसी- 1.
चतुर्थवर्गीय : पियून- 4, नाइट गार्ड- 4, एटेंडेंट 7, माली- 1.