केयू : एलबीएसएम कॉलेज में शिक्षकेत्तर कर्मचारी के तृतीय वर्ग में 22 व चतुर्थ वर्ग में 16 रिक्त पदों पर होगी बहाली

Chaibasa : कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल (एलबीएसएम) कॉलेज जमशेदपुर में सरकार ने शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का पद भरने के लिए मंजूरी दे दी है. कोल्हान विश्वविद्यालय ने 38 रिक्त पदों को भरने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा था. अब नए सृजित पद के अनुसार बहाली प्रक्रिया शुरू होगी. राज्य सरकार ने कुल 38 पदों पर स्वीकृति देकर अंतिम मुहर लगा दी है. इसमें तृतीय वर्ग में 22 और चतुर्थ वर्ग में 16 पद रिक्त हैं. नाइट गार्ड का दो और असिस्टेंट के दो पद नई स्वीकृति में बढ़ा दिए गए हैं. एलबीएसएम कॉलेज में सबसे अधिक काउंटर क्लर्क के पद को स्वीकृति मिली है. इसमें कुल 8 पद शामिल हैं. इसी तरह तृतीय वर्ग के असिस्टेंट के लिए 4, रूटीन क्लर्क के लिए 2, लैब टेक्निशियन के लिए तीन पद सृजित किए गए हैं. वहीं चतुर्थ वर्ग में एटेंडेंट पद का सबसे अधिक कुल सात पद सृजित किया गया है. माली के लिए एक पद सृजित किया गया है.
Leave a Comment