Search

केयू : पीजी विभाग में दूसरे दिन भी विद्यार्थियों की समय पर चली कक्षाएं

Chaibasa : कोल्हान विश्वविद्यालय (केयू) के आदेश पर चाईबासा के पीजी विभाग के जनजातीय विभाग में मंगलवार को क्लास शुरू हुई. लंबे समय बाद विद्यार्थियों का ऑफलाइन कक्षा होने से उनमें खुशी देखी गई. विद्यार्थियों ने कहा कि ऑनलाइन कक्षा निरंतर तो होती थी, लेकिन ऑफलाइन कक्षा में जो सीखने का मजा है वो ऑनलाइन कक्षा में नहीं. ग्रामीण क्षेत्र से आने के कारण इंटरनेट की समस्या अधिक होती थी. इसके कारण काफी क्लास छूट जाती थी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-students-who-failed-in-inter-camp-at-dse-office-create-ruckus/122897/">जमशेदपुर

: इंटर में फेल छात्रों ने डीएसई ऑफिस पर डाला डेरा, जमकर हंगामा
अब इस समस्या से निजात मिल गई. जनजातीय विभाग के हो भाषा के प्रो. बसंत चाकी व कुड़माली भाषा के शिक्षक प्रो. सुभाष महतो ने कहा कि पहले दिन नोटिस नहीं मिलने के कारण विद्यार्थियों की उपस्थिति कम थी. लेकिन दूसरे दिन विद्यार्थियों की संख्या अधिक थी. लगभग ढाई सौ से अधिक विद्यार्थी मंगलवार की कक्षा में शामिल हुए. सभी विद्यार्थियों को समय सारिणी उपलब्ध करा दी गई है. मालूम हो कि सरकार के आदेश के बाद 2 अगस्त से कोल्हान विश्वविद्यालय में सभी कक्षाएं शुरू कर दी गई हैं. सोशल डिस्टेंस के तहत सभी क्लासेस चल रहे हैं. क्लास रूम प्रवेश से पूर्व सभी विद्यार्थियों को हैंडवॉश कराया जा रहा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp