Search

केयू : पीजी प्रथम सेमेस्टर का रजिस्ट्रेशन फॉर्म विलंब शुल्क के साथ भरा जाएगा

Chaibasa : कोल्हान विश्वविद्यालय (केयू) के परीक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर विलंब शुल्क के साथ पीजी सेमेस्टर वन के विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन फॉर्म आज से विलंब शुल्क के साथ भरा जाएगा. विद्यार्थी 200 रुपए विलंब शुल्क के साथ 5 अगस्त से 10 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं. छात्र प्रतिनिधियों के लगातार पत्राचार के बाद परीक्षा विभाग ने पुन: एक बार रजिस्ट्रेशन करने का अवसर दिया है. बताया गया कि लगभग 40 प्रतिशत विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाए हैं.

एलएलबी के पांचवें सेमेस्टर का रिजल्ट जारी

कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने एलएलबी पांचवें सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. विद्यार्थी अब विवि के अधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं. विवि प्रवक्ता डॉ. पीके पाणि ने कहा कि परीक्षा विभाग कोरोना काल की वजह से विलंब से परिणाम जारी किया है. लेकिन फाइनल परीक्षा सेमेस्टर की परीक्षा निर्धारित समय पर करवा कर परिणाम भी समय पर देने का प्रयास किया जा रहा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp