केयू : पीजी विभाग के छात्र प्रतिनिधि हेल्प डेस्क लगा विद्यार्थियों की कर रहे मदद

Chaibasa : कोल्हान विश्वविद्यालय के पीजी विभाग परिसर में छात्र संघ अध्यक्ष सनातन पिंगुवा के नेतृत्व में हेल्प डेस्क लगाई गई है. इसमें आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों का ऑनलाइन काम नि:शुल्क किया जा रहा है. हेल्प डेस्क के माध्यम से ऑनलाइन कार्य जैसे एडमिशन, रजिस्ट्रेशन, फॉर्म फिलअप, छात्रवृति, माइग्रेशन आदि कार्य किए जा रहे हैं. छात्र प्रतिनिधि सनातन पिंगुवा ने कहा कि हेल्प डेस्क का मुख्य मकसद सुदूर इलाकों से आने वालों छात्रों को ऑनलाइन में आने वाली समस्या को दूर करना है. काम करते हुए उनको उचित सुविधा दी जा रही है. विद्यार्थियों की समस्या का समाधान करना ही हमारा कर्तव्य है. प्रत्येक साल हेल्प डेक्स लगाया जाता है ताकि विद्यार्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो. ग्रामीण क्षेत्र से कुछ ऐसे भी विद्यार्थी पहुंचते हैं जिन्हें कम्प्यूटर और ऑनलाइन का ज्ञान नहीं होता है. वैसे विद्यार्थी को हर समय सहयोग करने को तैयार हैं. हेल्प डेस्क शुरू करने वालों में कोल्हान यूनिवर्सिटी छात्रसंघ अध्यक्ष और सुनील बोदरा, चंचल कांलुडिया, सुधीर कुमार हांसदा शामिल हैं.
Leave a Comment