केयू : सीबीसीएस पाठ्यक्रम शुरू होने से को-ऑपरेटिव कॉलेज लाइब्रेरी में पुस्तकों की कमी, अर्थशास्त्र, ओड़िया व बंगला किताबों की मांग
Chaibasa : को-ऑपरेटिव कॉलेज जमशेदपुर की लाइब्रेरी में पुस्तकों की कमी है. च्वाइस बेस्ट क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) पाठ्यक्रम आरंभ होने से पुस्तकों की मांग बढ़ गई है. वर्तमान में 61 हजार पुस्तक कॉलेज की लाइब्रेरी में है, जबकि इससे अधिक होनी चाहिए. वहीं अर्थशास्त्र, ओड़िया, बंगला, ज्योग्रफी विषय की पुस्तक नहीं के बराबर है. को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अमर सिंह ने विवि डीएसडब्ल्यू कार्यालय में पत्र लिखकर पुस्तक उपलब्ध कराने की मांग की है. इसमें कहा गया है कि नए पाठ्यक्रम आरंभ होने से पुस्तकों की मांग बढ़ गई है. विद्यार्थियों को काफी परेशानी होती है. प्रिंसिपल ने संबंधित विषय की पुस्तकों की खरीदारी के लिए अनुमति देने की मांग की है.

Leave a Comment