कुचाई : दलभंगा में मनाया गया सीएनटी एक्ट का 113वां स्थापना दिवस

Saraikela/Kharsawan : सरायकेला-खरसावां जिला के कुचाई प्रखंड के दलभंगा में बकास्त मुंडारी खुटकट्टी रक्षा एवं विकास समिति, 39 मौजा के तत्वावधान में सीएनटी एक्ट का 113वां स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत गांव के पाहन द्वारा पारपंरिक पूजा अर्चना के साथ की गई. इसके पश्चात समिति के सदस्यों ने सीएनटी एक्ट के तहत किए गए विभिन्न प्रावधानों पर विस्तार से चर्चा की. सीएनटी एक्ट के तहत प्रदत्त अधिकारों की जानकारी दी गई. वक्ताओं ने कहा कि जल, जंगल व जमीन की सुरक्षा के लिए 1908 में इस कानून को बनाया गया था. बैठक में निर्णय लिया गया कि युवा पीढ़ी को सीएनटी एक्ट के संबंध में विस्तार से जानकारी देने के लिए लोगों को जागरुक किया जाएगा. कार्यक्रम में समिति के निदेशक मानसिंह मुंडा, अध्यक्ष बैकुंठ सिंह मुंडा, सचिव मोहन लाल मुंडा, कोषाध्यक्ष लखीराम मुंडा, धर्मेंद्र सिंह मुंडा, अमर नाग, नरसिंह मुंडा, गोपीनाथ पाहन, एमलेन नाग, इंद्रजीत मुंडा, गोपीनाथ पाहन, जोगेंद्र पाहन, क्लेमेट मुंडू, मंगल सिंह मुंडा, सैनाथ मुंडा, सोमा मुंडा, इंद्र मुंडा, गोबरा मुंडा, सुनील मुंडा आदि उपस्थित थे.
Leave a Comment