Search

कुचाई: बिंदास ग्रुप ने टाई ब्रेकर में त्रिलोक स्पोर्टिंग को हराकर जीती ट्राफी, विजेता को 70 हजार का नगद पुरस्कार मिला

Kuchai : कुचाई प्रखंड में नवयुवक संघ जोवाजंजीर की ओर से आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता गुरुवार को संपन्न हो गई. इस प्रतियोगिता में 64 टीमों ने हिस्सा लिया. फाइनल मुकाबला बिंदास ग्रुप व त्रिलोक स्पॉर्टिंग के बीच खेला गया, जिसमें बिंदास ग्रुप ने टाई ब्रेकर में यह मुकाबला जीत लिया. विजेता टीम को 70 हजार रुपए और उपविजेता रही त्रिलोक स्पोर्टिंग की टीम को 50 हजार रुपए नगद पुरस्कार दिया गया. वहीं तीसरे स्थान पर रहे मां लक्ष्मी युवा समिति जोजोहातु की टीम को 30 हजार व चौथे स्थान पर रहे एबीसी हस्तानापुर की टीम को 20 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. जबकि पांचवें स्थान से लेकर आठवें स्थान पर रही टीमों को 10-10 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया.

लक्ष्य निर्धारित कर खेलें, सफलता जरूर मिलेगी

फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में खरसावां विधायक दशरथ गागराई, विधायक की धर्मपत्नी बासंती गागराई, विधायक पुत्र राहुल गागराई, प्रखंड प्रमुख करम सिंह मुंडा,भवेश मिश्रा आदि उपस्थित थे. इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व की सरकार ने खिलाड़ियों को कभी प्रोत्साहित नहीं किया. वर्तमान सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन ने दिहाड़ी मजदूर एवं मनरेगा मजदूरी कर रहे राष्ट्रीय खिलाड़ियों को चुन-चुन कर नौकरी देने का काम किया. वहीं राज्य सरकार ने 24 जिलों में खेल पदाधिकारियों को नियुक्ति की है. खिलाड़ी हमेशा लक्ष्य निर्धारित कर खेलें, उन्हें सफलता जरूर मिलेगी. मौके पर विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप, भरत सिंह मुंडा, प्रखंड प्रमुख कर्म सिंह मुंडा, बनवारी लाल सोय, कान्हुराम सोय, राहुल सोय, रामचंद्र सोय, तिलक प्रसाद महतो, धनश्याम सोय, लखीराम मुंडा, रंगबाज बेहरा, अजय सामड, रावण सुम्बरूई समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp