कुचाई: बिंदास ग्रुप ने टाई ब्रेकर में त्रिलोक स्पोर्टिंग को हराकर जीती ट्राफी, विजेता को 70 हजार का नगद पुरस्कार मिला

Kuchai : कुचाई प्रखंड में नवयुवक संघ जोवाजंजीर की ओर से आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता गुरुवार को संपन्न हो गई. इस प्रतियोगिता में 64 टीमों ने हिस्सा लिया. फाइनल मुकाबला बिंदास ग्रुप व त्रिलोक स्पॉर्टिंग के बीच खेला गया, जिसमें बिंदास ग्रुप ने टाई ब्रेकर में यह मुकाबला जीत लिया. विजेता टीम को 70 हजार रुपए और उपविजेता रही त्रिलोक स्पोर्टिंग की टीम को 50 हजार रुपए नगद पुरस्कार दिया गया. वहीं तीसरे स्थान पर रहे मां लक्ष्मी युवा समिति जोजोहातु की टीम को 30 हजार व चौथे स्थान पर रहे एबीसी हस्तानापुर की टीम को 20 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. जबकि पांचवें स्थान से लेकर आठवें स्थान पर रही टीमों को 10-10 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया.
Leave a Comment