Search

कुचाई: बिरसा संस्था ने किया कोरोना बचाव कीट का वितरण, छह ग्रामसभा को क्‍वारंटीन सेंटर कीट

Kharsawan:  सरायकेला-खरसावां जिला के  कुचाई प्रखंड के मानकी मुंडा सभागार में मंगलवार को बिरसा संस्था रांची की ओर से लोगों के बीच कोरोना बचाव कीट का वितरण किया गया. कार्यक्रम के दौरान संस्थान की ओर से पहले चरण में प्रखंड के छह गांव डांगों, भुरकुंडा, रायसिंदरी, चम्पद, लेप्सो, जुगीडीह गांव के 90 लोगों में कीट का वितरण किया गया. साथ ही कुचाई प्रखंड के छह ग्रामसभा को क्‍वारंटीन सेंटर कीट दिया गया. इसमें क्‍वारंटीन करने के दौरान उपयोग में लाये जाने वाले सभी तरह की सामग्री उपलब्ध है. [caption id="attachment_219333" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/11kharsawan2-300x170.jpg"

alt="" width="300" height="170" /> कुचाई के लोगों में कोरोना बचाव कीट व अन्य सामग्री का वितरण करते बिरसा संस्था के सदस्‍य[/caption] इसे भी पढ़ें: वृद्ध">https://lagatar.in/the-daughter-in-law-has-been-circling-the-circle-office-for-five-months-to-get-pension-for-the-old-father-in-law/">वृद्ध

ससुर को पेंशन दिलाने के लिए पांच माह से अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रही बहू

कोविड-19 के प्रति किया जागरूक,  टीकाकरण पर जोर

इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे कुचाई सीएचसी प्रभारी ने डाक्‍टर शिवचरण हांसदा ने लोगों को कोरोना के लक्षण से लेकर से बचाव के लिए विस्तारपूर्वक जानकारी दी. डाक्‍टर हांसदा ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिये सतर्कता व जागरुकता जरूरी है. किसी में भी कोरोना का लक्षण दिखाई देने पर कुचाई सीएचसी पहुंच कर जांच कराने की अपील की. लोगों से कोरोनारोधी टीका लेने का आग्रह करते हुए अपने गांव के लोगों को भी टीकाकरण के लिये प्रेरित करने को कहा. उन्होंने लोगों से मास्क व सेनिटाइजर का का उपयोग करने और बेवजह भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से परहेज करने का सुझाव दिया.

यह भी रहे उपस्थित

कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिरसा संस्था के केंद्रीय सदस्य सोहनलाल कुम्हार, विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंडा,  प्रखंड प्रमुख करम सिंह मुंडा, झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह मुंडा, सुखराम मुंडा, गणेश भूमिज, गोपाल सिंह मुंडा, कारू मुंडा समेत सभी गांव के ग्रामीण मुंडा उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: पूर्वी">https://lagatar.in/729-farmers-of-east-singhbhum-deposit-tax-yet-lifted-the-money-of-pm-kisan-samman-nidhi/">पूर्वी

सिंहभूम के 729 किसान जमा करते हैं टैक्स, फिर भी उठा लिया पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp