Search

कुचाई: डीसी ने किया सीएचसी का निरीक्षण, मरीजों से भी मिले

Kharsawan: सरायकेला-खरसावां जिला के उपायुक्त अरवा राजकमल ने गुरुवार को कुचाई दौरा के दौरान सीएचसी का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने कुचाई सीएचसी में लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट का अवलोकन कर इसके संबंध में विस्तार से जानकारी ली. साथ ही विभिन्न वार्डों का भी जायजा लिया. सीएचसी में इलाजरत मरीजों से मिल कर दी जाने वाली सुविधाओं, दवा, भोजन आदि के संबंध में जानकारी ली. डीसी ने कुचाई सीएचसी के व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया. इसे भी पढ़ें: कुचाई:">https://lagatar.in/kuchai-deputy-commissioner-reviews-the-progress-of-development-plans-stresses-on-strengthening-infrastructure/">कुचाई:

उपायुक्त ने की विकास योजनाओं के प्रगति की समीक्षा, आधारभूत संरचना को मजबूत करने पर बल

कोविड-19 टीकाकरण की समीक्षा,  तेजी लाने का सख्त निर्देश   

इसके पूर्व कुचाई प्रखंड कार्यालय में बैठक करते हुए उन्‍होंने सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने का निर्देश दिया. इस दौरान मुख्य रूप से कोविड-19 टीकाकरण में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया. कुचाई प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण को लेकर लोगों जागरुक करने व शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करने का भी निर्देश बीडीओ सुजाता कुजुर को दिया. इस दौरान मुख्य रुप से बीडीओ सुजाता कूजुर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शिव चरण हांसदा, सीओ रवि कुमार आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें:बच्चों">https://lagatar.in/make-children-aware-of-wildlife-build-underpass-for-movement-of-elephants-hemant-soren/">बच्चों

को वन्यजीवों के प्रति करें जागरूक, हाथियों के आवागमन के लिए करें अंडरपास का निर्माण : हेमंत सोरेन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp