Search

कुचाई: उपायुक्त ने की विकास योजनाओं के प्रगति की समीक्षा, आधारभूत संरचना को मजबूत करने पर बल

Kharsawan : उपायुक्त अरवा राजकमल ने गुरुवार को कुचाई प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. उन्‍होंने प्रखंड के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आधारभूत संरचनाओं, कोविड टीकाकरण, पेंशन योजना आदि की समीक्षा की. उपायुक्त ने आरसीपीएसडब्लूए सड़क निर्माण कार्य की समीक्षा कर कुचाई प्रखंड के लिये चयनित सड़कों का जल्द से जल्द लेआउट तैयार करने की बात कही. इसे भी पढ़ें:11">https://lagatar.in/lavkush-got-kalu-lama-killed-over-11-acres-of-land-if-he-had-not-done-it-he-himself-would-have-been-killed/">11

एकड़ जमीन को लेकर लवकुश ने करायी कालू लामा की हत्या, नहीं करवाता तो खुद मारा जाता

इन मुद्दों पर हुई बैठक में चर्चा

उपायुक्त ने पत्रकारों को बताया की कुचाई प्रखंड में विकास योजना समेत आधारभूत संरचनाओं में गति देने, कोविड टीकाकरण, पेंशन योजना से वंचित लाभुकों को लाभान्वित करने तथा आरसीपीएसडब्लूए के तहत 150 किमी सड़क निर्माण के कार्यों में प्रगति लाने,  अन्य सड़कों का चयन कर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रखंड कार्यालय में संबंधित पदाधिकारीगण के साथ बैठक की गई.

स्थानीय पदाधिकारी का सुझाव लेते हुए वस्तुस्थिति की समीक्षा

उन्होंने कुचाई प्रखंड क्षेत्र में आवश्यकता को देखते हुए सड़क चयनित करने पर आरईओ के अभियंता, बीडीओ, सीओ के साथ विस्तार से चर्चा की. उपायुक्त ने कहा की आवश्यकता को देखते हुए नौ सड़कों की सूची दी गई है. इसके अलावा बारूहातु, रोलाहातु, गोमियाडीह और रुगुडीह चारों पंचायतों में ज़्यादा आधारभूत संरचना बनाने की आवश्यकता है. जिसमें जिले के एससीए कमिटी के द्वारा कुछ योजनाओं का चयन किया गया है. स्थानीय पदाधिकारी का सुझाव लेते हुए वस्तुस्थिति की समीक्षा की गई.

यह रहे उपस्थित

निरीक्षण क्रम में उपायुक्त के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी सुजाता कुजूर,  अंचलाधिकारी रवि कुमार, एमओआईसी डॉ. शिव चरण हांसदा एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें:बगदादी">https://lagatar.in/the-new-leader-of-islamic-state-died-like-baghdadi-ended-the-family-when-surrounded-himself-died/">बगदादी

की तरह मरा इस्लामिक स्टेट का नया सरगना, घिरने पर परिवार को किया खत्म, खुद भी मरा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp