Kharsawan: कुचाई प्रखंड से जिला परिषद सदस्य हेतु उम्मीदवार के रूप में आज सोमवार को कृष्णा सोय नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान उनके समर्थन में उनके साथ पूर्व विधायक मंगल सोय, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय महतो, पूर्व जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंहदेव, जिला मंत्री दुलाल स्वांसी, प्रखंड अध्यक्ष मंगल सिंह मुंडा, सांसद प्रतिनिधि कुचाई लखीराम मुंडा, कुचाई प्रखंड प्रभारी लाल सिंह सोय, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मो. मुजाहिद खान एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: खरसावां:">https://lagatar.in/kharsawan-the-storm-caused-havoc-thatched-roofs-fell-trees-fell-lightning-struck-for-hours/">खरसावां:
आंधी ने मचाई तबाही, छप्पर उड़े, पेड़ गिरे, घंटों गुल रही बिजली [wpse_comments_template]
कुचाई: जिला परिषद सदस्य के लिये कृष्णा सोय ने किया नामांकन

Leave a Comment