kharsawan: सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई के पोंडाकांटा में मित्र मंडल क्लब के तत्वावधान में चार दिवसीय फुटबॉल सह खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में पहुंचे स्थानीय विधायक दशरथ गागराई, मुखिया अनुराधा उरांव समेत अन्य अतिथियों ने पहले से लेकर चौथे स्थान पर रहे चार टीमों के नगद राशि दे कर पुरस्कृत किया.
इसे भी पढ़ें: सतर्क रहें: दो दिन में 74 फीसदी बढ़ी कोरोना संक्रमितों की संख्या, जानें क्या है 7 डे डबलिंग रेट
विजेता टीम को मिला 60 हजार का नगद पुरस्कार
अतिथियों ने फुटबॉल प्रतियोगिता के विजेता माहली ब्रदर्स सरायकेला की टीम को 60 हजार रुपये, उप विजेता त्रिलोक स्पोर्टिंग क्लब को 40 हजार, तीसरे व चौथे स्थान पर रहे आरएसबीजे ब्रदर्स व पोंडाकाटा फुटबॉल क्लब को 15-15 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया. बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार विश्वनाथ मार्डी, मैन ऑफ द फाइनल मैच का पुरस्कार फूलचंद माहली व मैच ऑफ द सीरीज का पुरस्कार विकसा हांसदा को मिला. पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंडा, प्रमुख करम सिंह मुंडा, धर्मेंद्र कुमार मुंडा, राम सोय, राहुल सोय समेत आयोजन समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें: चाकुलिया : शहीद के परिजनों ने नम आंखों से कहा- हमें गर्व है हमारे पुत्र पर
[wpse_comments_template]