Kuchai : सरायकेला-खरसावां जिला के कुचाई प्रखंड में शनिवार को मुखिया पद के लिये विभिन्न पंचायतों से 14 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा भरा. भाजपा के कुचाई प्रखंड अध्यक्ष मंगल सिंह मुंडा ने गोमियाडीह पंचायत से मुखिया पद के लिये नामांकन किया. नामांकन दाखिल करने के बाद मंगल सिंह मुंडा ने कहा कि गोमियाडीह पंचायत पहाड़ी क्षेत्र में है, यहां बिजली, पानी, सिंचाई, सड़क जैसी बुनियादी सुविधायें उपलब्ध करायेंगे. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-from-deep-boring-plant-of-ward-no-20-the-rioters-connected-the-pipeline-till-the-house-complained-to-the-mayor/">आदित्यपुर
: वार्ड नंबर 20 के डीप बोरिंग प्लांट से दबंगों ने घर तक जोड़ ली पाइप लाइन, मेयर से की शिकायत साथ ही लोगों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिये भी कार्य किया जायेगा. पिछले एक दशक से जनता के बीच रह कर जनता के लिये कार्य कर रहा हूं. जनता के सुख दुख का भागिदार रहा हूं. जनता के आग्रह पर इस बार मुखिया का चुनाव लड़ रहा हूं. मंगल सिंह मुंडा ने कहा कि जनता का आशीर्वाद मिला, तो क्षेत्र का सर्वंगीण विकास करेंगे. [wpse_comments_template]
कुचाई : मंगल सिंह मुंडा ने गोमियाडीह से मुखिया पद के लिये किया नामांकन

Leave a Comment