Saraikela/Kharsawan : कुचाई के दलभंगा में आयोजित बिरसा जयंती कार्यक्रम में खरसावां विधायक दशरथ गागराई शामिल हुए. उन्होंने भगवान बिरसा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर भगवान बिरसा के सपनों का झारखंड बनाने का संकल्प लिया. विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि सभी को मिल कर भगवान बिरसा के सपनों को पूरा करना है. खरसावां विस क्षेत्र के साथ-साथ राज्य को विकास के पथ पर आगे ले जाना है. इस दिशा में राज्य सरकार भी कार्य कर रही है. इसे भी पढ़ें : नक्सली">https://lagatar.in/maoist-called-bharat-bandh-on-november-20-in-protest-against-the-arrest-of-naxalite-prashant-bose-will-celebrate-resistance-day-from-november-15-to-19/">नक्सली
प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के विरोध में माओवादी ने 20 नवंबर को बुलाया भारत बंद,15 से 19 नवंबर तक मनायेंगे प्रतिरोध दिवस बिरसा जयंती पर राज्य सरकार की ओर से कई विकास योजनाएं शुरू की जा रही हैं. विधायक गागराई ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को राष्ट्रीय जनजाति गौरव दिवस घोषित करने के निर्णय का स्वागत किया. श्रद्धांजलि देने वालों में विधायक की पत्नी बासंती गागराई, विधायक विस क्षेत्र के प्रतिनिधि अर्जुन गोप, कुचाई के विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंडा, प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र मुंडा, प्रखंड प्रमुख करम सिंह मुंडा, झामुमो जिला प्रवक्ता अनूप सिंहदेव, राहुल सोय, भवेश मिश्रा, अरुण जामुदा, अजय सामड आदि शामिल थे. [wpse_comments_template]
कुचाई : विधायक दशरथ गागराई ने भगवान बिरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि

Leave a Comment