Search

कुचाई : बंदोलोहर के एक व पारलबादी के दो महिला समूह को दो-दो लाख रुपए का ऋण मिला

Saraikela/Kuchai : कुचाई के बंदोलोहर पंचायत में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बंदोलोहर के एक और पारलबादी के दो महिला समूह को दो-दो लाख रुपए का ऋण दिया गया. इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ सुजाता कुजूर, प्रखंड प्रमुख करम सिंह मुंडा, पशुपालन पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार भूषण व पंचायत के मुखिया मंजू हाईबुरू ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इसे भी पढ़ें : शेयर">https://lagatar.in/selling-in-the-stock-market-sensex-opened-with-a-loss-of-246-points-titans-shares-fell-3-point-54-percent/">शेयर

बाजार में बिकवाली, सेंसेक्स 246 अंक टूटकर खुला, टाइटन के शेयर 3.54 फीसदी लुढ़के
इस दौरान प्रखंड के विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गई. साथ ही लाभुकों के बीच पेंशन योजनाओं का स्वीकृति पत्र दिया गया. मौके पर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह मुंडा, बीटीएम राजेश कुमार, हरिलाल राम, देवचरण हाईबुरू रावण सुम्ब्ररूई, प्रेमलाल महतो, श्याम सुंदर महतो, राजेश महतो समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp