Search

कुचाई : दो किलो गांजा के साथ अड़की के युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Kharsawan : जिला पुलिस व सीआरपीएफ की एक टीम ने कुचाई के सीमावर्ती पुनिसिर गांव से एक युवक को दो किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. दूसरा युवक बाइक छोड़ कर भाग गया. गिरफ्तार युवक मोहन मुंडा (21 वर्ष) खूंटी जिला के अड़की थाना क्षेत्र के चंद्र गांव का रहने वाला है. दलभंगा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस व सीआरपीएफ ने पुनिसिर गांव के पास चेकनाका में जांच के दौरान मोहन मुंडा के पास से दो पॉलीथिन में दो किलो गांजा पकड़ा. पुलिस ने मोहन मुंडा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इसे भी पढ़ें : XLRI">https://lagatar.in/xlri-upscs-craze-continues-among-students-70-percent-desire-for-computer-science-in-engineering/">XLRI

: छात्रों में यूपीएससी का क्रेज बरकरार, इंजीनियरिंग में कंप्यूटर साइंस है 70 प्रतिशत की चाहत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp