Saraikela/Kuchai : सरायकेला-खरसावां जिला के कुचाई थाना में एक वृद्ध महिला की डायन के संदेह में हत्या करने का मामला सामने आया है. कुचाई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुराबेड़ा गांव निवासी सोमा सरदार की पत्नी पागे सरदार उर्फ गुरुवारी सरदार (70 वर्ष) की सिरकटी लाश करीब 15 किमी दूर बड़ासेगोई के बाड़ेगुटू जंगल से मिली है. महिला का सिर एक पेड़ पर मिला. मृत महिला के पुत्र डोमन सरदार ने शव की पहचान की. कुचाई थाना के एसआई अरुण कुमार ने बताया कि सात दिसंबर से ही पागे सरदार उर्फ गुरुवारी गायब थी.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरु : गोईलकेरा के जंगल में दो लाख का ईनामी नक्सली मंगरा पुलिस मुठभेड़ में ढेर
इस मामले में मृत महिला के पति सोमा सरदार ने गांव के ही एक युवक पर डायन के संदेह में पत्नी पागे सरदार की हत्या करने का संदेह व्यक्त करते हुए मामला दर्ज कराया था. कुचाई थाना के एसआई अरुण कुमार ने कहा कि पुलिस डायन के संदेह में महिला की हत्या का मामला दर्ज कर जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. आरोपी युवक फरार है.