Search

कुचाई: सियाडीह में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता,  दिलबर एफसी को हरा कर जयराम एफसी बना विजेता

Kharsawan: सरायकेला-खरसावां जिला के कुचाई प्रखंड के सियाडीह में मागे पर्व के अवसर पर आदिवासी सरना क्लब की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया. फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच जयराम एफसी व दिलबर एफसी के बीच खेला गया. इस रोमांचक मैच में जयराम एफसी की टीम एक गोल से विजेता रही. प्रतियोगिता में पहले से लेकर आठवें स्थान तक रहने वाले टीमों को नगद राशि दे कर पुरस्कृत किया गया. [caption id="attachment_218261" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/09kharsawan2-300x135.jpg"

alt="" width="300" height="135" /> फाइनल मैच में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते अतिथि[/caption]

विजेता टीम को 20 हजार तो उपविजेता को मिला 15 हजार रुपये का नगद पुरस्कार

फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड प्रमुख करम सिंह व प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह मुंडा ने विजेता टीम को 20 हजार रुपये व उपविजेता रहे दिलबर एफसी की टीम को 15 हजार रुपये की नगद राशि देकर पुरस्कृत किया. तीसरे स्थान पर रहे पोड़ाडीह की टीम को 9 हजार चौथे स्थान पर रहे जगन्नाथ एफसी की टीम को 8 हजार रुपये नगद राशि देकर कमेटी की ओर से पुरस्कृत किया गया. पांचवें स्थान से लेकर आठवें स्थान पर रहे टीमों को 6-6 हजार रुपये की नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. मौके पर वालटर डांगिंल, श्यामलाल मुंडा, सुखनाथ मुंडा, श्याम मुंडा, रामू मुंडा, सहदेव माहली, फागुनी मुंडा, रमेश बांकिरा, चैतन मुंडा समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp